Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

ये हैं विश्व के 5 बेहतरीन फिल्म फेस्टिवल, जहां सम्मानित की जाती हैं दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ फिल्में

फिल्म फ़ेस्टिवल्स का भी आयोजन दुनिया के तमाम हिस्सों में किया जाता है, जहां दुनिया भर की तमाम बेहतरीन फिल्मों को सहारा और उन्हे सम्मानित किया जाता है।

ये हैं विश्व के 5 बेहतरीन फिल्म फेस्टिवल, जहां सम्मानित की जाती हैं दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ फिल्में

Friday October 02, 2020 , 3 min Read

भारत में फिल्मों का इतिहास काफी लंबा रहा है। देश के भीतर फिल्मों का निर्माण आज़ादी से पहले शुरू हो गया था और उसके बाद भारतीय फिल्मों ने सामाजिक और सांस्कृतिक रूपों के साथ लोगों का मनोरंजन किया है। इस दौरान बेहतरीन फिल्मों को सराहना के साथ ही पुरस्कारों से भी नवाजा जाता रहा है। भारत में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्म फेयर पुरस्कार हैं, जहां बेहतरीन फिल्मों को सम्मानित किया जाता है, लेकिन इसके साथ ही कुछ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फ़ेस्टिवल्स का भी आयोजन दुनिया के तमाम हिस्सों में किया जाता है, जहां दुनिया भर की तमाम फिल्मों को सहारा और उन्हे सम्मानित किया जाता है।


अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में आमतौर पर दुनिया के तमाम हिस्सों से विभिन्न स्थानीय भाषाओं में बनी फिल्मों का प्रदर्शन किया जाता है। यहाँ हम आपको ऐसे ही कुछ बड़े अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के बारे में संक्षेप में बता रहे हैं।

कान फिल्म फेस्टिवल

(चित्र: सोशल मीडिया)

(चित्र: सोशल मीडिया)



कान फिल्म फेस्टिवल को विश्व का सबसे सम्मानित फिल्म फेस्टिवल माना जाता है। इसकी शुरुआत 1946 में हुई थी, जिसे फ्रांस के कान शहर में आयोजित किया जाता है। इस फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म को पाम डि’ओर पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। इस पुरस्कार को जीतने वाली फिल्म को उस वर्ष की विश्व की सबसे बेहतरीन फिल्म भी माना जाता है। इस साल दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘पैरासाइट’ ने यह अवार्ड जीता था और इसी फिल्म ने ऑस्कर में भी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब जीता था।

वेनिस फिल्म फेस्टिवल

नाम से ही समझ आ जाता है कि इस फिल्मोत्सव को इटली के वेनिस शहर में आयोजित किया जाता है। इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन साल 1932 से किया जा रहा है। इस फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म को ‘गोल्डन लायन’ अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। साल 2019 के संस्करण में टॉड फिलिप्स की बहुचर्चित फिल्म ‘जोकर’ ने यह अवार्ड जीता था।

बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल

जर्मनी के बर्लिन में यह फिल्म फेस्टिवल साल 1951 से मनाया जा रहा है। इस फिल्म फेस्टिवल में सबसे बेहतरीन फिल्म को ‘गोल्डन बीयर’ अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। इस साल के बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में भारत की तरफ से तीन फिल्मों का प्रदर्शन किया गया था जिसमें ‘लैला और सत्त गीत’, ‘ईब अले ऊ’ और ‘स्थलपुराण’ शामिल थीं।

टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल

टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल साल 1976 से आयोजित किया जा रहा है। हर साल कई भारतीय फिल्मों को इस फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया जाता है और बीते कुछ सालों में कई भारतीय फिल्मों ने अवार्ड भी जीते हैं। समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म को ‘पीपल्स चॉइस अवार्ड’ से नवाजा जाता है।

सनडांस फिल्म फेस्टिवल

सनडांस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन अमेरिका के उटाह में किया जाता है। साल 1978 से लगातार आयोजित हो रहे इस फिल्म फेस्टिवल को अमेरिका का सबसे बड़ा स्वतंत्र फिल्म फेस्टिवल भी कहा जाता है। इस साल इसका आयोजन जनवरी में किया गया था।