Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

आमेज़न भारत में करेगी 5 अरब डालर का निवेश

आमेज़न ने 2013 में भारतीय बाज़ार में प्रवेश किया और उसे स्नैपडील तथा फ्लिपकार्ट जैसे प्रतिद्वंद्वियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।

आमेज़न भारत में करेगी 5 अरब डालर का निवेश

Thursday June 09, 2016 , 2 min Read

अमेरिकी ई-वाणिज्य कंपनी आमेज़न भारत में तीन अरब डालर से अधिक का निवेश करेगी ताकि तेजी से वृद्धि दर्ज कर रही अर्थव्यवस्था में लगातार बढ़ रही आनलाईन शापिंग का फायदा उठाया जा सके। यह बात कंपनी संस्थापक और मुख्य कार्यकारी जेफ बेजोस ने कही।

बेजोस ने अमेरिका भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के सालाना समारोह में कहा, ‘‘आमेज़न भारत में तीन अरब डालर से अधिक का निवेश करेगी। यह 2014 में की गई दो अरब डालर के निवेश की घोषणा के अतिरिक्त है।’’ इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने भारत में 45,000 रोजगार का सृजन किया है और हमें अभी भी भारतीय अर्थव्यवस्था में विशाल संभावनाएँ दिखती हैं।’’ 

आमेज़न ने 2013 में भारतीय बाज़ार में प्रवेश किया और उसे स्नैपडील तथा फ्लिपकार्ट जैसे प्रतिद्वंद्वियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। जेफ बेजोस ने यूएसआईबीसी के वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा, ‘‘हमारी आमेज़न डाट इन की टीम ज्यादातर तय लक्ष्यों को पार कर चुकी है।’’ 21फर्स्ट सेंचुरी फॉक्स की अनुषंगी, स्टार इंडिया ने भी कहा कि वह अगले तीन साल में पांच अरब डालर से अधिक का अतिरिक्त निवेश करेगी।

स्टार इंडिया के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी, उदय शंकर ने कहा, ‘‘हमें भारतीय बाजार में विशाल संभावनाएँ दिखती हैं और भारत में हम सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में से है और मीडिया तथा मनोरंजन क्षेत्र में सबसे बड़े निवेशक।’’ 

यूएसआईबीसी के अध्यक्ष जॉन चेंबर्स ने कहा कि दो साल से भी कम समय में यूएसआईबीसी की करीब 20 प्रतिशत सदस्य कंपनियों ने भारत में 28 अरब डालर का निवेश किया है। उन्होंने कहा, ‘‘अगले दो-तीन साल में हमें इस दायरे की विस्तार की उम्मीद दिखती है और यूएसआईबीसी के सदस्यों ने 45 अरब डालर के अतिरिक्त निवेश का संकेत दिया है जो रूढ़िवादी आकलन है।’’ 

जॉन चेंबर्स ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के ‘डिजिटल इंडिया’ और अन्य प्रमुख आर्थिक सुधार के कार्यान्वयन के रिकार्ड को देखते हुए हमें भरोसा है कि यह आंकड़ा नाटकीय तौर पर बढ़ सकता है, शायद दोगुना हो जाए। आज हम भारत की वृद्धि की संभावना का नया चरण देख रहे हैं, जो प्रधानमंत्री मोदी के विचारों से प्रेरित है।’’ 

यूएसआईबीसी का वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार बेजोस समेत सन फार्मा के संस्थापक और प्रबंध निदेशक दिलिप सांघवी को भी दिया गया।