Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

लॉकडाउन हटाने को लेकर क्या कहते हैं आनंद महिंद्रा, जानें आप भी

लॉकडाउन हटाने को लेकर क्या कहते हैं आनंद महिंद्रा, जानें आप भी

Wednesday April 29, 2020 , 2 min Read

आनंद महिंद्रा ने लॉकडाउन को हटाये जाने के संबंध में अपनी राय सभी के सामने रखी है।

आनंद महिंद्रा

आनंद महिंद्रा



नयी दिल्ली, महिन्द्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा ने मंगलवार को सुझाव दिया कि सरकार को कुल 49 दिन के बाद ‘व्यापक’ स्तर पर लॉकडाउन ‘व्यापक’ स्तर पर उठा लेना चाहिये। उनका कहना है कि यदि देश के विभिन्न हिस्सों में ‘‘धीरे धीरे लॉकडाउन को उठता’’ है तो औद्योगिक गतिविधियां चलाना मुश्किल होगा और इसकी गति धीमी होगी।


महिन्द्रा ने माना कि सरकार के लिये लॉकडाउन से बाहर निकलने की योजना बनाना काफी चुनौतीपूर्ण काम है क्योंकि अर्थव्यवस्था की तमाम चीजें एक दूसरे से काफी कुछ जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि आगे की योजना बड़े पैमाने पर संक्रमण को नियंत्रित करने और परीक्षण करने पर आधारित होनी चाहिये। केवल हॉटस्पॉट और जनता के अतिसंवेदनशील समूह को ही अलग रखा जाना चाहिये।


आनंद महिन्द्रा ने कई ट्वीट करते हुये कहा है,

‘‘शोध से पता चलता है कि 49 दिन का लॉकडाउन बहुत है। यदि सही है तो यह अवधि तय होनी चाहिये, मेरा मानना है कि लॉकडाउन यदि उठाया जाता है तो यह व्यापक स्तर पर होना चाहिये।’’

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन हटने के बाद ‘‘नियंत्रण वाले क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर संक्रमण का पता लगाने और परीक्षण होना चाहिये जबकि केवल हॉटस्पॉट और जनता के अतिसंवेदनशील वर्ग को ही अलग रखा जाना चाहिये।’’ लॉकडाउन बाद की यही रणनीति होनी चाहिये।


महिन्द्रा ने कहा कि यदि लॉकडाउन को धीरे धीरे अलग अलग क्षेत्राों में उठाया जाता है इसका मतलब होगा कि औद्योगिक गतिविधियों को चलाना काफी मुश्किल होगा। जहां तक विनिर्माण कल कारखानों की बात है उसमें यदि एक फीडर कारखाना भी बंद रहता है तो उत्पाद अंतिम स्वरूप नहीं ले पायेगा।


देश में 25 मार्च से सार्वजनिक पाबंदी लागू है। इसे दो चरणों में 3 मई तक लागू किया गया है। 20 अप्रैल से ग्रामीण अंचलों में कारखानों और कुछ अन्य व्यावसायिक गतिविधियों को विनिर्दिष्ट सावधानी तथा राज्यों के निर्देशानुसार पुन: जारी करने की छूट दी गयी है।