Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

अश्नीर ग्रोवर ने मेडिकल बिल पेमेंट्स के लिए लॉन्च किया नया स्टार्टअप ZeroPe

ZeroPe एक फिनटेक ऐप है जो 5 लाख रुपये तक के फाइनेंस विकल्पों के साथ मेडिकल पेमेंट्स और हेल्थकेयर से जुड़ी जरुरतों के लिए लोन की सुविधा देता है.

अश्नीर ग्रोवर ने मेडिकल बिल पेमेंट्स के लिए लॉन्च किया नया स्टार्टअप ZeroPe

Friday April 12, 2024 , 2 min Read

BharatPe के को-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने असीम घावरी के साथ मिलकर मेडिकल बिल पेमेंट्स पर केंद्रित एक नया फिनटेक ऐप ZeroPe लॉन्च किया है.

Google Play Store पर मिली ऐप की जानकारी के अनुसार, ZeroPe को दिल्ली स्थित Third Unicorn द्वारा डेवलप किया गया है, जो कि भारतपे से निकलने के बाद ग्रोवर और घावरी द्वारा स्थापित कंपनी है. पिछले साल, थर्ड यूनिकॉर्न ने एक रियल-मनी फैंटेसी क्रिकेट ऐप Crickpe लॉन्च किया था.

Play Store पर मिली ऐप की जानकारी के अनुसार, "हमने अपना ऐप लोन प्रक्रिया को सरल बनाने और हेल्थकेयर पेमेंट्स को आसान बनाने के लिए डिज़ाइन किया है."

इसकी वेबसाइट पर कहा गया है कि यह प्लेटफॉर्म चिकित्सा खर्चों के लिए 5 लाख रुपये तक के फाइनेंस विकल्प मुहैया करेगा. ZeroPe ने दिल्ली स्थित नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन (NBFC), Mukut Finvest के साथ साझेदारी की है, जो स्टार्टअप के लिए लोन देने वाले भागीदार के रूप में काम करेगा.

मनीकंट्रोल ने सबसे पहले इसकी जानकारी दी थी.

हाल के वर्षों में, QubeHealth और SaveIN जैसे समान स्टार्टअप भारत के फिनटेक सेक्टर में उभरे हैं, जो चिकित्सा आपात स्थितियों के लिए तत्काल फाइनेंस समाधान प्रदान करते हैं. QubeHealth, जो मेडिकल बिलों के लिए फाइनेंस की सुविधा भी प्रदान करता है, सीरीज ए फंडिंग में 6-9 मिलियन डॉलर जुटाने की तैयारी कर रहा है.

ग्रोवर के Third Unicorn ने पिछले साल फरवरी में ZNL Growth Fund के नेतृत्व में 3.5-4 मिलियन डॉलर जुटाए थे. Third Unicorn के को-फाउंडर असीम घावरी, पहले Code Brew Labs का नेतृत्व करते थे, जो एक एंटरप्राइज़ ऐप डेवलपमेंट कंपनी है, जिसने भारतपे के शुरुआती ऐप को डिज़ाइन किया था.

(Translated by: रविकांत पारीक)