Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

लॉकडाउन में ढील के बाद बेटे के साथ आइसक्रीम का लुत्फ लेते नजर आए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो

लॉकडाउन में ढील के बाद बेटे के साथ आइसक्रीम का लुत्फ लेते नजर आए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो

Thursday June 25, 2020 , 2 min Read

जैसा कि कनाडा धीरे-धीरे कोरोनावायरस प्रेरित लॉकडाउन से बाहर आ रहा है, ऐसे में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो बुधवार को अपने छह वर्षीय बेटे हैड्रियन के साथ आइसक्रीम का लुत्फ लेते नजर आए। पीएम ट्रूडो ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया।


आपने बेटे के साथ कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (फोटो साभार: Twitter/Justin Trudeau)

आपने बेटे के साथ कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (फोटो साभार: Twitter/Justin Trudeau)



आपको बता दें कि क्यूबेक प्रांत में इसी दिन सेंट जीन बैप्टिस्ट डे भी मनाया जाता है। ट्वीट में शेयर की गई तस्वीर में ट्रूडो और हैड्रिन आइसक्रीम खरीदते समय मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं।


पीएम ट्रूडो ने ट्वीट किया,

"भले ही हम फेटे नेशनले डु क्यूबेक और सेंट-जीन-बैप्टिस्ट डे मनाने में सक्षम नहीं हैं, जैसे कि हम आम तौर पर करते हैं, मुझे आशा है कि आप जश्न मनाने के नए तरीके ढूंढ रहे हैं - हेड्रियन और मैं Gatineau स्थित ChocoFavoris आए।"

रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रूडो के बेटे ने कुकी टॉपिंग के साथ वेनिला कोन का विकल्प चुना और ट्रूडो ने खुद के लिये चॉकलेट वेनिला कोण वाली आइसक्रीम ली।


कोरोनावायरस के फैलने के कारण मार्च के मध्य में इसके प्रांतों और क्षेत्रों को आपातकाल घोषित करने के बाद कनाडा लॉकडाउन में रहा है।


कनाडा में अब तक 102,242 मामले दर्ज किए गए हैं, और 8,484 मौतें हुई हैं। देश में 65,091 मरीज ठीक हुए हैं।


यह घोषणा की गई है कि मंगलवार से, ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोरोनावायरस ट्रांसमिशन के जोखिम को कम करने के लिए मास्क पहनने की आवश्यकता होगी।



Edited by रविकांत पारीक