Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

प्रदूषण फैलाने वाले ईंधन के इस्तेमाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने कहा, "पूरे एनसीआर में कोयला (ताप विद्युत संयंत्रों में इस्तेमाल होने वाले कम सल्फर वाले कोयले को छोड़कर) पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है. 1 जनवरी 2023 से पूरे एनसीआर में सिर्फ स्वीकृत ईंधनों की मानक सूची में शामिल ईंधनों की ही अनुमति होगी."

प्रदूषण फैलाने वाले ईंधन के इस्तेमाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग

Thursday December 29, 2022 , 3 min Read

विभिन्न औद्योगिक, वाणिज्यिक और अन्य विविध इकाईयों से कोयला जैसे अत्यधिक प्रदूषणकारी ईंधनों के उत्सर्जन से उत्पन्न होने वाले प्रदूषण के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए, एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (Commission for Air Quality Management - CAQM) ने उद्योगों/औद्योगिक इकाइयों सहित सभी क्षेत्रों को यह याद दिलाया कि वे 01.01.2023 से कोयले सहित अस्वीकृत ईंधनों (ताप विद्युत संयंत्रों में कम सल्फर वाले कोयले को छोड़कर) का उपयोग बंद करें या फिर भारी पर्यावरणीय मुआवजा (ईसी) के साथ-साथ इकाईयों की तुरंत बंदी का सामना करने के लिए तैयार रहें.

आयोग के वैधानिक निर्देशों के अनुसार, पूरे एनसीआर के सभी क्षेत्रों (औद्योगिक, वाणिज्यिक और विविध इकाईयों सहित) में विभिन्न परिचालनों/अनुप्रयोगों के लिए कोयले और अन्य अस्वीकृत ईंधनों के उपयोग को 01 जनवरी, 2023 से पूर्ण रूप से बंद करने की जरूरत है.

आयोग द्वारा दिनांक 02.06.2022 के निर्देश संख्या 64 और दिनांक 23.06.2022 के निर्देश संख्या 65 के माध्यम से एनसीआर में औद्योगिक/घरेलू/विविध इकाईयों के लिए मान्य ईंधन के संबंध में वैधानिक निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं.

पूरे एनसीआर में आयोग द्वारा अनिवार्य मानक सूची में वर्णित स्वीकृत ईंधन इस प्रकार हैं:

  • समय-समय पर संशोधित भारत सरकार की अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल (10 पीपीएम सल्फर के साथ बीएस VI) - वाहन ईंधन

  • समय-समय पर संशोधित भारत सरकार की अधिसूचना के अनुसार डीजल (बीएस VI 10 पीपीएम सल्फर के साथ) - वाहन ईंधन

  • हाइड्रोजन/मीथेन - वाहन और औद्योगिक उद्देश्यों के लिए

  • प्राकृतिक गैस (सीएनजी/पीएनजी/एलएनजी) - वाहन, औद्योगिक और घरेलू उद्देश्यों के लिए

  • तरल पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) / प्रोपेन / ब्यूटेन - वाहन, औद्योगिक और घरेलू उद्देश्यों के लिए

  • बिजली - वाहन, औद्योगिक, वाणिज्यिक और घरेलू उद्देश्यों के लिए

  • विमानन टर्बाइन ईंधन

  • जैव ईंधन (जैव-अल्कोहल, जैव-डीजल, बायो-गैस, सीबीजी, बायो-सीएनजी) - औद्योगिक/वाहन/घरेलू उद्देश्यों के लिए, जो भी लागू हो

  • विद्युत संयंत्रों, सीमेंट संयंत्रों, अपशिष्ट से संचालित ऊर्जा संयंत्रों के लिए अपशिष्ट व्युत्पन्न ईंधन (आरडीएफ)

  • धार्मिक उद्देश्यों के लिए जलाने वाली लकड़ी/बायोमास ब्रिकेट

  • होटल/रेस्तरां/बैंक्वेट हॉल (उत्सर्जन चैनलीकरण/नियंत्रण प्रणाली के साथ) और खुले भोजनालयों/ढाबों के तंदूर और ग्रिल के लिए लकड़ी/बांस का कोयला

  • कपड़ा इस्त्री करने के लिए लकड़ी का कोयला.

  • शवदाहगृह के लिए बिजली/सीएनजी/जलाने वाली लकड़ी और बायोमास ब्रिकेट

आयोग के निर्देश संख्या 65 के अनुसार, केवल एनसीटीडी के अधिकार क्षेत्र से बाहर एनसीआर में चुनिंदा औद्योगिक इकाईयों के लिए मान्य ईंधन इस प्रकार हैं:

  • बायोमास/कृषि अपशिष्ट और पेलेट/ब्रिकेट - औद्योगिक बॉयलरों, बिजली संयंत्रों, जैव ईंधन परियोजनाओं, सीमेंट उद्योग, अपशिष्ट से संचालित ऊर्जा संयंत्रों आदि के लिए.

  • बायोमास पेलेट/ब्रिकेट - होटल/रेस्तरां/बैंक्वेट हॉल के तंदूर और ग्रिल के लिए (अनिवार्य उत्सर्जन चैनलाइजेशन/नियंत्रण प्रणाली के साथ) और खुले भोजनालयों/ढाबों के लिए.

  • धातु कर्म से निकले कोक - विशिष्ट क्यूपोला आधारित फाउंड्री में औद्योगिक उद्देश्यों के लिए.

  • “कम सल्फर वाले ईंधन” यानी LSHS, बहुत कम सल्फर वाले ईंधन तेल और अत्यंत-कम सल्फर वाले ईंधन तेल - धातु गलाने/पिघलने/शोधन/ताप भट्टियों और भट्टों में औद्योगिक उद्देश्यों के लिए.

पूरे एनसीआर में स्वीकृत ईंधन के उपयोग के संबंध में निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए CAQM के उड़न दस्ते को गुप्त दौरे करने के निर्देश दिए गए हैं. अस्वीकृत ईंधन के उपयोग सहित आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के उल्लंघन और गैर-अनुपालन का परिणाम पर्यावरणीय मुआवजा (ईसी) लगाए जाने के अलावा इकाईयों की तुरंत बंदी में होगा और वैधानिक निर्देशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ अभियोजन की कार्रवाई शुरू की जायेगी.


Edited by रविकांत पारीक