कोरोना वायरस: लॉक डाउन के नियम तोड़े तो सरकार करेगी कड़ी कार्रवाई, केंद्र ने जारी किए निर्देश
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच केंद्र सरकार ने लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन करने को लेकर निर्देश जारी किया है।

कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार ने अब सख्ती बरतना शुरू कर दिया है।
कोरोना वायरस ने दुनिया समेत भारत को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। भारत में सोमवार दोपहर 12 बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, इसी बीच अब केंद्र सरकार ने एक आदेश जारी किया है।
कल ही केंद्र सरकार ने 75 जिलों और कुछ अन्य राज्यों ने भी लॉक डाउन की घोषणा की थी। इसी बीच अब केंद्र सरकार ने लॉक डाउन का सख्ती से पालन किए जाने के निर्देश राज्य सरकारों को दिये हैं, इसी के साथ सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि जो लोग नियमों को तोड़ रहे हैं उनके खिलाफ सख्त एक्शन भी लिया जाए।
देश में कोरोना वायरस के संक्रामण के चलते अब तक 8 लोगों की मौत भी हुई है, वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 50 नए मामले भी सामने आए हैं।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश को 31 मार्च तक लॉक डाउन कर दिया गया है, वहीं उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को भी 25 मार्च तक लॉक डाउन कर दिया गया है।
दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3 लाख 39 हज़ार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 14 हज़ार से अधिक लोगों की इस वायरस के चपेट में आने से मौत भी हुई है, वहीं 99 हज़ार लोग इससे रिकवर हुए हैं।