Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

भारी बारिश में 10 किमी दूर जाकर बीमार बच्चे की दवा ले आया डिलीवरी एजेंट, Zomato ने गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया

केरल के कोच्चि में जितिन विजयन देर रात को 12 किलो मीटर की दूरी तय करके खाना पहुंचाने गए थे. वहां पहुंचने पर उन्हें पता चला कि वह खाना एक मां ने मंगाया था जिनका एक साल का बच्चा बीमार था.

भारी बारिश में 10 किमी दूर जाकर बीमार बच्चे की दवा ले आया डिलीवरी एजेंट, Zomato ने गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया

Sunday July 17, 2022 , 2 min Read

फूड डिलीवरी का काम करने वाले एक डिलीवरी एजेंट ने भारी बारिश के बीच आधी रात को एक बीमार बच्चे के लिए दवाई पहुंचाकर मानवता की मिशाल पेश की थी. अब उनकी कंपनी ने उन्हें इंटरनल गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया है.

केरल के कोच्चि में जितिन विजयन देर रात को 12 किलो मीटर की दूरी तय करके खाना पहुंचाने गए थे. वहां पहुंचने पर उन्हें पता चला कि वह खाना एक मां ने मंगाया था जिनका एक साल का बच्चा बीमार था.

इसके बाद विजयन ने केवल एक डिलीवरी एजेंट होने की जगह इंसानियत की मिसाल पेश की और भारी बारिश के बीच बच्चे की दवाई लेने के लिए निकल गए. उन्हें इसके लिए 10 किमी दूर जाना पड़ा. हालांकि, अब उनके काम को उनकी कंपनी जोमैटो ने सराहा है और इंटरनल गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया है.

कल शेयर की गई एक लिंक्डइन पोस्ट में, फूड डिलीवरी कंपनी ने बताया कि गैलेंट्री अवार्ड्स उस महत्वपूर्ण भूमिका के लिए दिए जाते हैं जो डिलीवरी पार्टनर इसके संचालन में निभाते हैं.

जोमैटो ने अवार्ड की घोषणा करते हुए लिखा कि हमारे पास जो भी प्रेरणादायक कहानियां आती हैं, उनमें से ये कुछ कहानियां ऐसी हैं जो कि अपनी ड्यूटी से परे जाकर काम की नैतिकता और लोगों की सेवा करने की प्रतिबद्धता को दिखाती हैं.

विजयन के अलावा शिवाजी बालाजी पवार को भी 'गोइंग एबव एंड बियॉन्ड' के लिए पुरस्कृत किया गया था. पवार 2023 एशिया कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

जोमैटो ने लिखा कि पोलियो संक्रमण के साथ पैदा होने के बावजूद शिवाजी को शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेलने से नहीं रोका जा सका.

फूड एग्रीगेटर ने अपने दो 'मोस्ट कंसिस्टेंट पार्टनर्स' और तीन 'हाईएस्ट अचीवर्स' को भी मान्यता दी.

जोमैटो के 14वें जन्मदिन के अवसर पर इन पुरस्कारों की घोषणा की गई. इसके लिए कंपनी ने 14 भाग्यशाली ग्राहकों को फ्री फूड से पुरस्कृत करते हुए एक प्रमोशनल ऑफर भी चलाया.