Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

घरेलू LPG सिलेंडर हुआ और महंगा, दाम में 50 रुपये का इजाफा

घरेलू गैस स‍िलेंडर की कीमत में इससे पहले 19 मई को बदलाव किया गया था.

घरेलू LPG सिलेंडर हुआ और महंगा, दाम में 50 रुपये का इजाफा

Wednesday July 06, 2022 , 2 min Read

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम में बुधवार को 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई. मई महीने से अब तक LPG की दरें तीसरी बार बढ़ाई गई हैं. सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,053 रुपये हो गई है. घरेलू गैस स‍िलेंडर की कीमत में इससे पहले 19 मई को बदलाव किया गया था. पांच किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भी 18 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

बढ़ी हुई कीमत आज से लागू हो गई है. बढ़ोतरी के बाद कोलकाता में 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1079 रुपये हो गई है. वहीं मुंबई में इसकी कीमत 1052 रुपये पर पहुंच गई है. चेन्नई के उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर के लिए अब 1068 रुपये चुकाने होंगे.

कमर्शियल सिलेंडर एक महीने में दूसरी बार सस्ता

19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 8.50 रुपये की कमी की गई है. कमर्शियल सिलेंडर (LPG Commercial Cylinder Price) की कीमत में इस महीने दूसरी बार कटौती की गई है. एक जुलाई को इसकी कीमत में 198 रुपये की बड़ी कटौती की गई थी. ताजा कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2012.50 रुपये रह गई है. कोलकाता में अब यह 2132 रुपये में म‍िलेगा. वहीं मुंबई में इसकी कीमत 1972.50 रुपये और चेन्‍नई में 2177.50 रुपये होगी.

अब हर किसी को नहीं मिलती सब्सिडी

 देश के अधिकांश शहरों में अब सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं दी जा रही है. लिहाजा खरीदारों को बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर ही खरीदने पड़ रहे हैं. सरकार उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन पाने वाले लाभार्थियों को ही सिर्फ एलपीजी सब्सिडी दे रही है.