Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

अपमानजनक हैं ट्रंप की टिप्पणियां

अपमानजनक हैं ट्रंप की टिप्पणियां

Saturday October 15, 2016 , 2 min Read

अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की महिलाओं के बारे में ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणियों पर हमला करते हुए कहा है कि ट्रंप के ‘‘यौन शिकारी’’ जैसे व्यवहार ने उन्हें भीतर तक ‘‘हिलाकर’’ रख दिया है।

image


न्यू हैंपशायर के मानचेस्टर में कल एक चुनावी रैली में 52 वर्षीय मिशेल ने कहा, ‘‘इस चुनाव में अमेरिकी राष्ट्रपति पद का एक ऐसा उम्मीदवार हमारे सामने है जिसने अपने पूरे जीवन में और इस पूरे अभियान के दौरान महिलाओं के बारे में जो बातें कही हैं वह स्तब्ध करने वाली हैं, इतनी अपमानजनक हैं कि मैं आज उनमें से कुछ यहां दोहरा भी नहीं सकती हूं।’’ 

मिशेल ने ट्रंप का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘पिछले हफ्ते हमने देखा की यह उम्मीदवार महिलाओं पर यौन हमले के बारे में शेखी बघार रहा है।’’ उन्होंने कहा कि इसने ‘‘मुझे भीतर से इस हद तक हिला दिया कि मुझे पहले इसका अंदाजा भी नहीं था।’’ मिशेल ने कहा कि इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

मिशेल ने कहा, ‘‘मैंने इसे सुना और इससे मुझे व्यक्तिगत तौर पर महसूस किया और मुझे यकीन है कि आपमें से कई ने, खास कर महिलाओं ने भी ऐसा ही महसूस किया होगा। हमारे शरीर के बारे में शर्मनाक टिप्पणियां। हमारी आकांक्षाओं और हमारे विवेक का अनादर। यह सोच कि आप महिला के साथ जो करना चाहते हैं वह कर सकते हैं।’’ 

मिशेल ने कहां, ‘‘यह मायने नहीं रखता है कि आप डेमोक्रेट हैं, रिपब्लिकन हैं या निर्दलीय, आपको किसी भी महिला के साथ ऐसा व्यवहार करने का कोई अधिकार नहीं है।’’