Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

Ekart की सप्लाई चेन मोनेटाइजेशन में बीते 3 वर्षों में हुई 8 गुना वृद्धि

Ekart ने परिचालन को विस्तार दिया है और सप्लाई चेन को मोनेटाइज करने के प्रयासों में पिछले तीन वर्षों में 8 गुना वृद्धि दर्ज की है. ब्रांड्स और रिटेलर्स अपनी सप्लाई चेन संबंधी जरूरतों के लिए Ekart की लॉजिस्टिक्स क्षमताओं का प्रयोग करते हुए उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने में सक्षम हुए हैं.

Ekart की सप्लाई चेन मोनेटाइजेशन में बीते 3 वर्षों में हुई 8 गुना वृद्धि

Monday November 25, 2024 , 3 min Read

भारत की अग्रणी 4पीएल सप्लाई चेन कंपनियों में शुमार Ekart अपनी उन्नत टेक्नोलॉजी व परिचालन उत्कृष्टता के साथ लॉजिस्टिक्स सेक्टर में लगातार बदलाव ला रही है. Ekart ने परिचालन को विस्तार दिया है और सप्लाई चेन को मोनेटाइज करने के प्रयासों में पिछले तीन वर्षों में 8 गुना वृद्धि दर्ज की है. ब्रांड्स और रिटेलर्स अपनी सप्लाई चेन संबंधी जरूरतों के लिए Ekart की लॉजिस्टिक्स क्षमताओं का प्रयोग करते हुए उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने में सक्षम हुए हैं.

प्रतिदिन 60 लाख से अधिक शिपमेंट की क्षमता के साथ Ekart का लास्ट-माइल नेटवर्क 98% भारतीय पोस्टल कोड तक फैला हुआ है, जिसे 5 करोड़ क्यूबिक फीट से अधिक की वेयरहाउसिंग और 7,000 ट्रकों के बेड़े से ताकत मिलती है. इन क्षमताओं से भारत में ईकॉमर्स ब्रांडों के लिए ऑर्डर के अगले दिन डिलीवरी में 30% की वृद्धि हुई है और क्षेत्रीय कवरेज में 40% का विस्तार हुआ है. हाल के त्योहारी सीजन में Snapdeal, Roposo, Libas, Naaptol, Sassafras और HomeCentre जैसे कई बड़े ब्रांड एवं व्यवसायों के लिए Ekart ने एक प्रमुख लॉजिस्टिक्स पार्टनर की भूमिका निभाई, जिससे उन्हें पीक डिमांड सीजन में भी खरीदारों को खुश करने में मदद मिली. पिछले कुछ वर्षों में Ekart के मोनेटाइजेशन के प्रयासों से इसके ग्राहक आधार में 10 गुना (खुदरा एवं डी2सी ब्रांड) का विस्तार हुआ है, जबकि यह उद्योग सालाना आधार पर लगभग 5-10% की दर से बढ़ रहा है.

Ekart ने हाल ही में ईकॉमर्स से आगे अपनी सेवाओं को विस्तार दिया है. कंपनी ने बैंकों और नॉन-बैंकिंग संस्थानों जैसे वित्तीय संस्थानों के लिए डॉक्यूमेंट डिलीवरी सॉल्यूशंस की पेशकश की है. सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड दोनों तरह के दस्तावेजों को संभालने की इस क्षमता से न केवल Ekart की सेवाओं में विविधता आई है, बल्कि विभिन्न सेक्टर में भरोसेमंद तरीके से दस्तावेजों की आवाजाही सुनिश्चित करके इसने ज्यादा इंटीग्रेटेड और रेजिलिएंट लॉजिस्टिक्स नेटवर्क में भी योगदान दिया है.

Ekart के चीफ बिजनेस ऑफिसर मणि भूषण ने कहा, “हमारे विकास की कहानी सिर्फ आंकड़ों से संबंधित नहीं है, बल्कि यह उस मूल्य से भी संबंधित है, जो हम ब्रांड्स एवं अपने उपभोक्ताओं के लिए सृजित करते हैं. Ekart की क्षमताएं भारत के लॉजिस्टिक्स उद्योग में विशाल संभावनाओं को दर्शाती हैं और हमें इस उद्योग के विकास में योगदान करने पर गर्व है. हम ड्राइविंग एफिशिएंसी व स्केलेबिलिटी पर ध्यान देते हुए इंडस्ट्री-फर्स्ट टेक्नोलॉजी विकसित करने और सप्लाई चेन इनोवेशन के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारा मानना है कि सप्लाई चेन को लेकर हमारी गहरी समझ और एफिशिएंसी की दिशा में हमारा सतत प्रयास न केवल हमारी सर्विस लेने वाले ब्रांड्स के लिए, बल्कि समग्रता में भारत के पूरे लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम के लिए बदलाव का बड़ा कारक है. Ekart उन ब्रांड्स के लिए एक विश्वसनीय विकल्प बन गया है, जो ज्यादा पहुंच और तेज गति के माध्यम से अपनी टॉपलाइन को बढ़ाने के लिए सप्लाई चेन वैल्यू का सही दिशा में उपयोग करना चाहते हैं तथा एंड-टू-एंड सॉल्यूशंस के लिए एक भरोसेमंद सहयोगी के साथ काम करके बेहतर दक्षता एवं न्यूनतम पक्षों की भागीदारी के माध्यम से लाभ बढ़ाना चाहते हैं.”

लास्ट-माइल डिलीवरी, पार्शियल ट्रक लोड (पीटीएल) एवं फुल ट्रक लोड (एफटीएल) मूवमेंट और रीफर्बिशमेंट समेत Ekart की एंड-टू-एंड सर्विसेज ने 25% साझेदारों को सप्लाई चेन से संबंधित अपनी रणनीतियों को अपनाते हुए कई समाधानों को अपनाने के लिए प्रेरित किया है. आज, 10% से अधिक कारोबार का श्रेय ई2ई सप्लाई चेन सॉल्यूशंस को दिया जा सकता है और Ekart ने ब्रांड्स को अपने कन्वर्जन्स को ~3-4% तक ऑप्टिमाइज करने और सप्लाई चेन की लागत को ~10-12% तक ऑप्टिमाइज करने में मदद की है.

यह भी पढ़ें
कैसे कॉन्ट्रैक्टर, सप्लायर का बिजनेस बढ़ाने में मदद करता है स्टार्टअप Mytek Innovations


Edited by रविकांत पारीक