Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

वायनाड का विशालकाय कटहल गिनीज बुक में बनाएगा अपनी जगह

वायनाड, वजन और आकार के कारण एक कटहल गिनीज रिकार्ड बुक में जगह बनाने वाला है। इस विशालकाय कटहल का वजन 52 किलोग्राम से अधिक है और यह 117 सेंटीमीटर लंबा है।


k

फोटो साभार: ShutterStock


निकटवर्ती मनंतावाडी के कप्पाटुमुला में यह भारी भरकम कटहल मिला है और दुनिया में सबसे वजनी कटहल के तौर पर इसे स्थान मिलने की उम्मीद है।


कोल्लम में 51.500 किलोग्राम का एक और कटहल रिकार्ड बुक में जगह बनाने वाला है।


गिनीज के मुताबिक, वर्तमान में सबसे भारी कटहल का रिकार्ड भी भारत के पास है। इस कटहल की लंबाई 57.15 सेंटीमीटर और गोलाई 132.08 सेंटीमीटर थी। इसका वजन 42.72 किलोग्राम था।


आसपास के लोगों का ध्यान 52 किलोग्राम के कटहल पर गया और इसे सावधानी से उतारकर पंचायत के अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया गया। पंचायत ने कृषि विभाग को इसकी सूचना दी। दावों की पुष्टि के बाद गिनीज वर्ल्ड बुक के अधिकारियों को सूचित किया गया।


कृषि अधिकारी के जी सुनील ने बताया कि सोमवार को दस्तावेज तैयार करने की जरूरी प्रक्रिया कर ली गयी और इसे गिनीज के पास भेजा जाएगा।


उन्होंने बताया कि 52.360 किलोग्राम वजन वाले कटहल की लंबाई 117 सेंटीमीटर और परिधि 77 सेंटीमीटर है।



Edited by रविकांत पारीक