Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

गुजरात की कंपनी ने बनाया 6 गुना सस्ता वेंटिलेटर, राज्य सरकार को देगी 1 हज़ार यूनिट

गुजरात की कंपनी ने बनाया 6 गुना सस्ता वेंटिलेटर, राज्य सरकार को देगी 1 हज़ार यूनिट

Tuesday April 07, 2020 , 2 min Read

गुजरात की कंपनी ने राज्य सरकार को 1 हज़ार वेंटिलेटर उपलब्ध कराने का निर्णय किया है, जो अन्य वेंटिलेटर की तुलना में सस्ता भी है।

इस वेंटिलेटर की कीमत 1 लाख रुपये प्रति यूनिट है।

इस वेंटिलेटर की कीमत 1 लाख रुपये प्रति यूनिट है।



कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच गुजरात की एक कंपनी ने गुजरात सरकार को 1 हज़ार वेंटिलेटर मुहैया कराने का निर्णय लिया है।


राजकोट स्थित ज्योति सीएनसी नाम की इस कंपनी ने ‘धमन-1’ नाम के वेंटिलेटर को महज 10 दिनों में डेवलप किया था। गौरतलब है कि एक वेंटिलेटर की कीमत बाज़ार में 6 लाख रुपये प्रति यूनिट है, जबकि इस कंपनी ने इसे 1 लाख रुपये प्रति यूनिट की लागत से बनाया है।


कंपनी अब 10 यूनिट प्रति दिन की दर से इन वेंटिलेटर का निर्माण करेगी, हालांकि कंपनी ने 3 वेंटिलेटर पहले ही गुजरात सरकार को सौंप दिये हैं।


देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच वेंटिलेटर की मांग लगातार बढ़ रही है। सरकार ने भी अपने स्तर पर कदम उठाना शुरू कर दिया है। हाल ही में सरकार ने चीन से भी वेंटिलेटर और PPE किट के निर्यात की दिशा में भी कदम बढ़ाने का मन बनाया है।


कोरोना वायरस के चलते देश भर में 14 अप्रैल तक का लॉकडाउन घोषित किया गया है। सोमवार शाम 4 बजे तक देश में कोरोना वायरस के 4375 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 329 लोग अब तक इससे रिकवर हुए हैं।