Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

खुद कोरोना वायरस बन लॉकडाउन तोड़ने वालों को समझा रही है गुजरात पुलिस

खुद कोरोना वायरस बन लॉकडाउन तोड़ने वालों को समझा रही है गुजरात पुलिस

Monday April 06, 2020 , 2 min Read

लॉकडाउन के बावजूद लोग अपने घरों से बाहर निकलते हुए देखे जा रहे हैं, ऐसे लोगों को समझाने के लिए गुजरात पुलिस ने अनूठा तरीका निकाला है।

लोगों को समझाने के लिए पुलिसवाले अनोखा तरीका अपना रहे हैं।

लोगों को समझाने के लिए पुलिसवाले अनोखा तरीका अपना रहे हैं। (चित्र साभार: ANI)



कोरोना वायरस के चलते देश भर में किए गए लॉकडाउन के बावजूद कई जगहों पर लोग गैरजरूरी कारणों से घर से निकल रहे हैं। ऐसे लोगों को समझाने के लिए पुलिस भी अपनी तरफ से हर कोशिश कर रही है। इस बीच ऐसे लोगों को समझाने के लिए गुजरात पुलिस ने भी एक अनूठा तरीका अपनाया है।


सूरत के महुआ तालुका में पुलिसकर्मियों ने ऐसे लोगों को समझाने के लिए खुद कोरोना वायरस का रूप धर लिया है। इस तरह पुलिसकर्मी लोगों से घरों पर रहने और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं।


न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने पुलिसकर्मियों की तस्वीर शेयर की है। तसवीरों में पुलिसकर्मी वाहनों पर बैठे लोगों से घरों पर रहने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान पुलिसकर्मी कोरोनावायरस के जैसी आउटफिट में नज़र आ रहे हैं।


गौरतलब है कि गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 144 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि राज्य में अब तक 21 लोग इससे रिकवर भी हुए हैं।


सोमवार दोपहर 12 बजे तक देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के 4361 मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि अब तक 328 लोग इससे रिकवर हुए हैं।


प्रधानमंत्री मोदी कई बार देशवासियों से सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की अपील कर चुके हैं। गौरतलब है कि देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी है। यह लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या नहीं इसपर सरकार की तरफ से अभी कोई साफ संकेत नहीं मिला है।