Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

हैंडबैग बनाने वाले ब्रांड Zouk ने सीरीज़-बी राउंड में जुटाई 10 मिलियन डॉलर की फंडिंग

Zouk ने ऑफ़लाइन विस्तार, मार्केटिंग और अपनी टीम का विस्तार करने के लिए ताजा फंडिंग का इस्तेमाल करने की योजना बनाई है. Zouk ने यह फंडिंग Aavishkaar Capital की अगुआई में जुटाई है.

हैंडबैग बनाने वाले ब्रांड Zouk ने सीरीज़-बी राउंड में जुटाई 10 मिलियन डॉलर की फंडिंग

Wednesday October 23, 2024 , 2 min Read

हैंडबैग और लगेज बैग बनाने वाले ब्रांड Zouk ने अपने सीरीज़-बी फंडिंग राउंड में 10 मिलियन डॉलर जुटाए हैं. इस राउंड की अगुआई Aavishkaar Capital ने की थी. हालिया फंडिंग राउंड में भाग लेने वाले अन्य निवेशकों में Stellaris Venture Partners, Titan Capital, Sharrp Ventures, और JJ Family शामिल थे.

Zouk ने इस ताजा फंडिंग का उपयोग अपने एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स के नेटवर्क का तेज़ी से विस्तार करने के लिए करने की योजना बनाई है, और इसकी योजना 75 स्टोर के लक्ष्य को हासिल करने की है. Zouk की योजना अपनी मार्केटिंग और सप्लाई चेन टीम का विस्तार करने की भी है.

प्रेस रिलीज़ के अनुसार, Zouk के को-फाउंडर प्रदीप कृष्णकुमार ने कहा, “यह फंडिंग हमें अपने ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों को बढ़ाने में सक्षम बनाती है, जिसमें मजबूत उपभोक्ता प्रेम और प्रोडक्ट बाजार की अनुकूलता पहले से ही स्थापित है.”

इससे कंपनी का कुल निवेश 14.5 मिलियन डॉलर हो गया है. यह Aavishkaar का अपने 150 मिलियन डॉलर के AIF6 फंड से आठवां निवेश भी है, जिसने वित्तीय समावेशन, टिकाऊ कृषि, जलवायु, स्वास्थ्य सेवा और उपभोक्ता जैसे क्षेत्रों में निवेश किया है.

Aavishkaar Capital की इन्वेस्टमेंट डायरेक्टर दिव्या गुप्ता ने कहा, “अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स का विस्तार करने की योजना के साथ, हमारा मानना ​​है कि Zouk भारत में तेजी से बढ़ते बैग और एक्सेसरीज़ बाज़ार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हासिल करने के लिए अच्छी स्थिति में है.”

देश में 7 लाख से ज़्यादा ग्राहकों को सेवा देने का दावा करने वाले ब्रांड Zouk ने हाल ही में सिग्नेचर बैकपैक और ट्रॉली बैग के साथ लगेज सेगमेंट में भी कदम रखा है; यह इस सेगमेंट की वृद्धि को लेकर उत्साहित है.

Zouk की को-फाउंडर दिशा सिंह ने कहा, “लगेज सेगमेंट में लॉन्च किए गए हमारे नए प्रोडक्ट्स को महिला ग्राहकों से बेहद प्यार मिल रहा है. हमारे ऑफ़लाइन स्टोर्स में अच्छी मांग देखी जा रही है और ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहक खरीदने से पहले Zouk के प्रोडक्ट्स को छूना और महसूस करना चाहते हैं. यह फंडिंग हमें अपनी टीमों का विस्तार करने और आने वाले वर्षों में दुनिया के लिए भारत से एक बड़ा कंज्यूमर ब्रांड बनाने में भी सक्षम बनाएगी.”

(Translated by: रविकांत पारीक)

यह भी पढ़ें
राइडशेयरिंग मोबिलिटी स्टार्टअप Advance Mobility ने जुटाई $3 मिलियन की फंडिंग