Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

2600 करोड़ रु का IPO लाएगी Ecom Express; SEBI के पास जमा किए ड्राफ्ट पेपर

कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के ज़रिए 257 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है. अगर ऐसा प्लेसमेंट किया जाता है, तो जुटाई गई राशि कुल फ्रेश इश्यू साइज़ से काट ली जाएगी.

ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड (Ecom Express IPO) ने IPO के जरिए 2,600 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कराए हैं.

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, कंपनी के आईपीओ में 1,284.50 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों तथा अन्य शेयरधारकों द्वारा 1,315.50 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.

आईपीओ से प्राप्त 387.44 करोड़ रुपये का उपयोग ऑटोमेशन के साथ नए प्रोसेसिंग सेंटर और नए फुलफिलमेंट सेंटर खोलने, 73.71 करोड़ रुपये कंप्यूटर और आईटी उपकरणों के लिए, 239.23 करोड़ रुपये टेक्नोलॉजी, डेटा साइंस क्षमताओं और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने तथा 87.92 करोड़ रुपये लोन के भुगतान के लिए किया जाएगा.

बुधवार को दाखिल ड्राफ्ट पेपर के अनुसार, इसके अलावा, शेष पूंजी का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और संभावित अधिग्रहणों के लिए किया जाएगा.

कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 257 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है. अगर ऐसा प्लेसमेंट किया जाता है, तो जुटाई गई राशि कुल फ्रेश इश्यू साइज से काट ली जाएगी.

ईकॉम एक्सप्रेस देश भर में एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स नेटवर्क संचालित करता है जो फर्स्ट-माइल पिक-अप, मिड-माइल ट्रांसपोर्टेशन, लास्ट-माइल डिलीवरी, रिटर्न और वेयरहाउसिंग सेवाओं को संभालता है. आवश्यक लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर की पेशकश और तकनीक का उपयोग करके, कंपनी डिजिटल रिटेलर्स और ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म को देश भर के उपभोक्ताओं से जोड़ती है.

रेडसीर की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय ईकॉमर्स बाजार में अगले पांच वर्षों में 21% की CAGR (compound annual growth rate) के साथ उल्लेखनीय वृद्धि होने का अनुमान है. 2024 में इसके 5.1 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2029 तक 12.5-13.5 लाख करोड़ रुपये होने की उम्मीद है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि टियर II+ क्षेत्रों में वृद्धि उल्लेखनीय रूप से मजबूत है, जहां 2029 तक B2C ईकॉमर्स शिपमेंट का 70-80% हिस्सा होने की उम्मीद है, जो 2024 में 62% था.

Axis Capital, IIFL Securities, Kotak Mahindra Capital Company, और UBS Securities India कंपनी के पब्लिक इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.

यह भी पढ़ें
CTPL ने सीरीज A फंडिंग राउंड में जुटाए 4 मिलियन डॉलर