फरवरी 2025 में नौकरियों में 4% की बढ़त, हॉस्पिटैलिटी और AI/ML ने बढ़ाई भर्तियां: Naukri JobSpeak
कुल मिलाकर, फरवरी 2025 में फ्रेशर्स की भर्तियां सपाट रहीं, लेकिन हॉस्पिटैलिटी (+23%) और टेलीकॉम (+11%) सेक्टरों में नए उम्मीदवारों के लिए नौकरियों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई.
नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स के अनुसार, भारतीय व्हाइट-कॉलर जॉब मार्केट ने फरवरी 2025 में भी गति बनाए रखी. सालाना आधार पर इसमें 4% की बढ़त दर्ज हुई, और इंडेक्स 2,890 अंकों पर पहुंच गया. AI/ML (+21%), हॉस्पिटैलिटी (+20%) और रियल एस्टेट (+9%) जैसे सेक्टरों ने इस वृद्धि में सबसे अहम भूमिका निभाई.
एफएमसीजी (+8%), फार्मा (+5%) और ग्लोबल कैप्टिव सेंटर (जीसीसी) (+2%) में सकारात्मक वृद्धि देखी गई, जबकि बैंकिंग सेक्टर (-6%) में गिरावट जारी रही.
आईटी सेक्टर की कुल भर्तियां सपाट रहीं, लेकिन 2024 में आई गिरावट की तुलना में सुधार के संकेत मिले हैं. जयपुर (+19%) और कोयंबटूर (+10%) जैसे उभरते आईटी शहरों ने इस क्षेत्र में मजबूती दर्ज की और बीते वर्ष के ट्रेंड्स को पलट दिया.
कुल मिलाकर, फरवरी 2025 में फ्रेशर्स की भर्तियां सपाट रहीं, लेकिन हॉस्पिटैलिटी (+23%) और टेलीकॉम (+11%) सेक्टरों में नए उम्मीदवारों के लिए नौकरियों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई.
हॉस्पिटैलिटी सेक्टर ने 20% की सालाना ग्रोथ दर्ज की, जो फरवरी 2024 में आई 3% की गिरावट के उलट मजबूत रिकवरी दर्शाती है. इस बढ़त में बेंगलुरु (+56%), दिल्ली-एनसीआर (+27%) और चेन्नई (+23%) जैसे शहरों का बड़ा योगदान रहा.
टेक्नोलॉजी सेक्टर में विशेष भूमिकाओं की मांग तेज़ रही. डेटा साइंटिस्ट (+76%) और मशीन लर्निंग इंजीनियर (+70%) की भर्तियों में सबसे अधिक वृद्धि हुई. इनके अलावा, सर्च इंजीनियर (+52%), बिग डेटा टेस्टिंग इंजीनियर (+48%) और सिक्योरिटी कंसल्टेंट (+44%) की मांग भी तेज़ी से बढ़ी.