Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

कैसे कॉन्ट्रैक्टर, सप्लायर का बिजनेस बढ़ाने में मदद करता है स्टार्टअप Mytek Innovations

इन्फ्राटेक स्टार्टअप Mytek Innovations की शुरुआत 2020 में शिवकुमार बोराडे और अश्वजीत वानखेड़े ने की थी. इसका हेडक्वार्टर नवी मुंबई में है. Mytek का प्लेटफ़ॉर्म ग्रोथ स्टेज में कंपनियों को उनके बिजनेस को और अधिक बढ़ाने के लिए स्ट्रैटेजिक टूल्स का सेट मुहैया करता है.

कैसे कॉन्ट्रैक्टर, सप्लायर का बिजनेस बढ़ाने में मदद करता है स्टार्टअप Mytek Innovations

Monday November 25, 2024 , 5 min Read

इन्फ्राटेक, रियल एस्टेट सेक्टर दुनिया भर में सबसे अधिक पहचाने जाने वाले सेक्टर्स में से एक है. अर्थव्यवस्था में हिस्सेदारी के मामले में भी ये सेक्टर अपने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष योगदान के लिए जाने जाते हैं. बदलते वक़्त में अब कॉन्ट्रैक्टर, सब-कॉन्ट्रैक्टर और सप्लायर अपने कामों को आसान बनाने के लिए इन्फ्राटेक कंपनियों का दरवाजा खटखटाते हैं. ये कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) जैसी नए जमाने की टेक्नोलॉजी का लाभ उठाकर इनकी [कॉन्ट्रैक्टर, सब-कॉन्ट्रैक्टर और सप्लायर की] मदद करती हैं. उनका बिजनेस बढ़ाती हैं. Mytek Innovations — ऐसी ही एक कंपनी है. 

Mytek Innovations की स्थापना 2020 में शिवकुमार बोराडे (Shivkumar Borade) और अश्वजीत वानखेड़े (Ashwajeet Wankhede) ने की थी. इसका हेडक्वार्टर नवी मुंबई में है.

Mytek का प्लेटफ़ॉर्म ग्रोथ स्टेज में कंपनियों को उनके बिजनेस को और अधिक बढ़ाने के लिए स्ट्रैटेजिक टूल्स का सेट मुहैया करता है. AI-बेस्ड प्रोजेक्ट प्लानिंग, रियल-टाइम अलर्ट, कैश फ्लो मैनेजमेंट, ऑटोमेटेड JMR जनरेट करने और रोल-बेस्ड इनवॉयसिंग आदि कुछ ऐसे टूल्स हैं जिनका इस्तेमाल कंपनियां कर सकती हैं. इन फीचर्स ने Pavan Infra, DJ Cons, Ansia Tech और XTEN जैसी कंपनियों को अपना बिजनेस बढ़ाने सक्षम बनाया है.

EPC (Engineering, Procurement, and Construction) और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में सबसे बड़ी चुनौती, प्रोजेक्ट के समय पर पूरा होने में देरी है. ऐसे बहुत कम प्रोजेक्ट हैं, जो समय पर पूरे हुए हैं, जिन्हें उंगलियों पर गिना जा सकता है. बड़ी संख्या में प्रोजेक्ट्स देरी से चल रहे हैं. देरी के कई कारण हो सकते हैं. इन वास्तविक जीवन की समस्याओं को हल करने और इस फ्रेगमेंटेड सेक्टर को ऑर्गनाइज़्ड सेक्टर बनाने के लिए Mytek ईपीसी और मैन्युफैक्चरिंग मार्केट के रूप में एक अनुठा बिजनेस मॉडल लेकर आया है.

Mytek के इंटीग्रेटेड प्लेटफ़ॉर्म में शामिल हैं:

EPC Contracts: यह प्लेटफ़ॉर्म Mytek के कर्मचारियों (जो बतौर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट काम करते हैं), क्लाइंट, कॉन्ट्रैक्टर, सब-कॉन्ट्रैक्टर, सप्लायर, और मायटेक मैनेजमेंट और व्यावसायिक सहयोगियों को सेवाएँ देता है. Mytek को दिए गए प्रोजेक्ट के लिए, डिटेल्स ली जाती है, स्टैकहोल्डर्स को टैग किया जाता है, और स्किल के आधार पर सब-कॉन्ट्रैक्टर का चयन किया जाता है. इस प्रकार Mytek सब-कॉन्ट्रैक्टर की निगरानी करके प्रोजेक्ट एग्जीक्यूट करता है, जो लागत दक्षता को अनुकूलित करता है और समय पर प्रोजेक्ट डिलीवर करके अधिक मार्जिन हासिल करने में मदद करता है.

मायटेक मैनेजमेंट प्रोजेक्ट फंडिंग और कैश फ्लो को ट्रैक करता है. दूसरे कॉन्ट्रैक्टर को दिए गए प्रोजेक्ट के लिए, उन्हें समान लाभ मिलते हैं, जिसमें अपनी टीमों को असाइन करना और वर्किंग कैपिटल की चुनौतियों को कम करने के लिए प्रोजेक्ट फंडिंग के लिए आवेदन करना शामिल है. जब कॉन्ट्रैक्टर किसी प्रोजेक्ट के लिए फंडिंग के लिए आवेदन करते हैं, तो Mytek मार्जिन जोड़ता है और अपने डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म टूल का उपयोग करके सुनिश्चित करता है कि प्रोजेक्ट समय पर डिलीवर हो.

सप्लाई चेन मॉड्यूल: कोई भी बिजनेस या प्रत्यक्ष ग्राहक जो मैटेरियल की घर पर डिलीवरी चाहता है, वह Mytek पोर्टल पर पूछताछ कर सकता है. Mytek फिर रिवर्स नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से रजिस्टर्ड सप्लायर से सबसे अच्छे कोटेशन प्राप्त करता है, सबसे अनुकूल कोटेशन की पहचान करता है. Mytek परिवहन, गुणवत्ता जांच और अंतिम ग्राहकों को समय पर डिलीवरी की पेशकश करके सेवाओं को और बढ़ाता है, प्राप्त इनपुट लागत में अपने मार्जिन को शामिल करता है. यह B2B (एंटरप्राइज़ क्लाइंट), B2G (सरकारी क्लाइंट) और B2C (बिजनेस-टू-कंज्यूमर) क्लाइंट के लिए कुशल सप्लाई चेन मैनेजमेंट का काम भी करता है.

B2B और B2G दोनों क्लाइंट को औद्योगिक सामग्री की आपूर्ति के माध्यम से रेवेन्यू हासिल होता है. यह सामग्री Mytek के सप्लायर ऐप पर रजिस्टर्ड सप्लायर से आसानी से मिल जाती है.

Mytek Capital: यह कॉन्ट्रैक्टर को वर्किंग कैपिटल और मैटेरियल खरीदने से जुड़े मुद्दों को पूरा करने के लिए फंडिंग दिलाता है. इन्वेस्टर्स की टीम के पास (Mytek प्लेटफ़ॉर्म पर) प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी मौजूद होती है, ताकि उन्हें पता रहे कि उन्हें निवेश पर कब तक रिटर्न मिलेगा और वे उसी के अनुसार अवसर चुनते हैं. इस प्रकार Mytek मध्यम मार्जिन जोड़ता है और कॉन्ट्रैक्टर्स और इन्वेस्टर्स के बीच एक मार्केटप्लेस के रूप में काम करता है.

know-how-startup-mytek-innovations-helps-contractors-suppliers-grow-their-business

Mytek Innovations की टीम

फाउंडर्स ने प्रत्येक प्रमोटर से 5 लाख रुपये लेकर इसकी शुरुआत की थी, अब कुल मिलाकर paid-up कैपिटल 2.25 करोड़ रुपये हो गई है. स्टार्टअप ने कुल 6 करोड़ रुपये की debt फंडिंग भी हासिल की है. हालांकि, फाउंडर्स ने निवेशकों के नाम नहीं बताए.

रेवेन्यू के आंकड़ों का खुलासा करते हुए, Mytek के फाउंडर्स ने बताया कि अब तक स्टार्टअप का रेवेन्यू 10 करोड़ रुपये से अधिक है, और इस वित्तीय वर्ष तक 300 करोड़ के रेवेन्यू की उम्मीद है.

इस बिजनेस को खड़ा करने में किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा? इसके जवाब में, फाउंडर बताते हैं, “कोविड महामारी के दौरान हमने शुरुआत की थी, ऐसे में ये सबसे बड़ी चुनौती थी. इसके अलावा, सही वर्कफोर्स ढूँढना, टेक्नोलॉजी के साथ अपडेटेड रहना और नई टेक्नोलॉजी को इंटीग्रेट करना महंगा और मुश्किलों भरा रहा है. वास्तविक जमीनी स्तर की समस्याओं का पता लगाना और प्लेटफ़ॉर्म में ऑटोमेटेड सॉल्यूशंंस को शामिल करना, कैश फ्लो को रणनीतिक रूप से मैनेज करना और नकदी की कमी को दूर करने के लिए उसी को प्राथमिकता देना आदि कुछ और चुनौतियां थी, जिनका हमें सामना करना पड़ा.”

अंत में, Mytek को लेकर अपनी भविष्य की योजनाओं का खुलासा करते हुए, दोनों फाउंडर बताते हैं, “हम Mytek इकोसिस्टम को देश के कुछ राज्यों में उपलब्ध कराएंगे, ताकि प्रोजेक्ट में देरी और वर्किंग कैपिटल सभी विभागों और ठेकेदारों के लिए इतिहास बन जाए, जिन्हें उस विशेष राज्य के लिए प्रोजेक्ट्स को एग्जीक्यूट करने के लिए हायर किया जाता है. हम मध्य पूर्व और अफ्रीकी देशों में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं. निकट भविष्य में Mytek प्री-यूनिकॉर्न स्टेज को पार करके यूनिकॉर्न का तमगा हासिल करेगा.”

यह भी पढ़ें
दो भाईयों ने 25000 रुपये लगाकर खड़ी कर दी 300 करोड़ के कारोबार वाली कंपनी, कहानी Summercool की...