लैब में हीरे उगाने वाले ब्रांड Firefly Diamonds को मिली 25 करोड़ रुपये की फंडिंग
14K और 18K गोल्ड में बेहतरीन ज्वेलरी पेश करने वाला यह ब्रांड भारत का नंबर वन लैब-ग्रोन डायमंड रिटेल ब्रांड बनने की दिशा में अग्रसर है. फिलहाल ब्रांड के 4 शहरों - मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और हैदराबाद में स्टोर हैं, और अगले दो वर्षों में 20 से अधिक शहरों तक विस्तार की योजना है.
भारत के डायमंड ज्वेलरी मार्केट को नए आयाम देने वाले ब्रांड Firefly Diamonds ने $3 मिलियन (लगभग 25 करोड़ रुपये) की सीड फंडिंग हासिल की है. इस फंडिंग राउंड की अगुआई WestBridge Capital ने की थी. इस फंडिंग के जरिए कंपनी का लक्ष्य भारत में लैब-ग्रोन डायमंड (LGD) ज्वेलरी को एक नए स्तर पर ले जाना है और उपभोक्ताओं को हाई-क्वालिटी, सस्टेनेबल और अफोर्डेबल डायमंड्स उपलब्ध कराना है.
दिसंबर 2023 में स्थापित Firefly Diamonds भारतीय बाजार में एक इनोवेटिव और टिकाऊ डायमंड ज्वेलरी ब्रांड के रूप में अपनी खास पहचान बना रहा है. लैब-ग्रोन डायमंड्स प्राकृतिक हीरों का एक बेहतरीन विकल्प हैं, जो न केवल किफायती होते हैं बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी हैं. कंपनी इस फंडिंग का उपयोग अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के विस्तार, मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन और ब्रांड को मजबूत करने के लिए करेगी.
Firefly Diamonds की स्थापना आदित भंसाली और आयुष भंसाली ने की है, जो एक ऐसे परिवार से आते हैं जिसका ज्वेलरी इंडस्ट्री में 60 से अधिक वर्षों का अनुभव है. ब्रांड इस गहरी विरासत का लाभ उठाकर ग्राहकों को विश्वस्तरीय कारीगरी और अनूठे डिजाइन वाली ज्वेलरी उपलब्ध करा रहा है.
आदित ने अमेरिका की Princeton University से ग्रेजुएशन किया है और उन्हें कंसल्टिंग और प्राइवेट इक्विटी में तगड़ा अनुभव है. उनके भाई, आयुष Babson College के पूर्व छात्र रहें हैं और उन्हें ऑन्त्रप्रेन्योरशिप और मार्केटिंग में महारत हासिल है. अब दोनों भाई मिलकर भारत के डायमंड ज्वेलरी मार्केट में अपने ब्रांड की खास पहचान बनाते हुए इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने में लगे हैं.
14K और 18K गोल्ड में बेहतरीन ज्वेलरी पेश करने वाला यह ब्रांड भारत का नंबर वन लैब-ग्रोन डायमंड रिटेल ब्रांड बनने की दिशा में अग्रसर है. फिलहाल ब्रांड के 4 शहरों - मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और हैदराबाद में स्टोर हैं, और अगले दो वर्षों में 20 से अधिक शहरों तक विस्तार की योजना है.
Firefly Diamonds के को-फाउंडर आदित भंसाली ने कहा, “Firefly में, हम जुगनुओं की मंत्रमुग्ध कर देने वाली चमक से प्रेरणा लेते हैं, जो अंधेरे को रोशन करते हैं और हमारी कल्पना को मोहित करते हैं. हमारा ब्रांड विश्वास, नवाचार और शिल्प कौशल की विरासत पर आधारित है. गहनों के निर्माण और डिज़ाइन में 60 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, हम सुनिश्चित करते हैं कि हर आभूषण अद्वितीय गुणवत्ता और उत्कृष्टता को दर्शाए. हमें अपने ग्राहकों के सबसे बहुमूल्य पलों का हिस्सा बनने का सम्मान प्राप्त है, और हम इस विशेष महत्व को दर्शाने वाले व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस फंडिंग के साथ, हम भारतीय लक्ज़री के एक नए युग की शुरुआत करना चाहते हैं, जो सुंदरता, विशिष्टता और बेहतरीन शिल्पकला के कला रूप का उत्सव मनाता है.”
WestBridge Capital के को-फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर सुमीर चड्ढा ने कहा, “हम Firefly Diamonds के साथ साझेदारी करने को लेकर उत्साहित हैं. भारत में डायमंड ज्वेलरी इंडस्ट्री तेजी से बदल रही है, और लैब-ग्रोन डायमंड्स इस बदलाव का बड़ा हिस्सा बनने जा रहे हैं. Firefly Diamonds इस सेगमेंट में इनोवेशन और गुणवत्ता के साथ आगे बढ़ रही है, और हमें विश्वास है कि यह ब्रांड ग्राहकों के बीच लोकप्रिय होगा. हम इस यात्रा में अदित और आयुष के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं.”
पिछले कुछ वर्षों में भारत में लैब-ग्रोन डायमंड्स की मांग तेजी से बढ़ी है. हाई क्वालिटी, किफायती कीमत और पर्यावरण अनुकूलता के कारण उपभोक्ता अब पारंपरिक हीरों की तुलना में LGD को प्राथमिकता देने लगे हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले वर्षों में यह इंडस्ट्री और भी विकसित होगी.
Firefly Diamonds अब अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने के लिए डिजिटल और ऑफलाइन चैनलों का विस्तार करने की योजना बना रही है. कंपनी का उद्देश्य भारतीय उपभोक्ताओं को विश्व स्तरीय डायमंड ज्वेलरी प्रदान करना और उन्हें सस्टेनेबल फाइन ज्वेलरी सेगमेंट की ओर आकर्षित करना है.