Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

M2P Fintech ने सीरीज-डी फंडिंग राउंड में जुटाए 850 करोड़ रुपये

प्राइमरी और सेकेंडरी शेयर बिक्री को मिलाकर जुटाई गई इस फंडिंग का उपयोग अफ्रीका में M2P के कारोबार का विस्तार करने के लिए किया जाएगा.

M2P Fintech ने सीरीज-डी फंडिंग राउंड में जुटाए 850 करोड़ रुपये

Tuesday September 24, 2024 , 3 min Read

बैंकिंग इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी M2PFintech ने Helios Investment Partners की अगुआई में सीरीज डी फंडिंग राउंड में 850 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसके साथ ही कंपनी की वैल्यूएशन 6,550 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है. M2P के मौजूदा निवेशक Flourish Ventures ने भी इस राउंड में हिस्सा लिया.

प्राइमरी और सेकेंडरी शेयर बिक्री को मिलाकर जुटाई गई इस फंडिंग का उपयोग अफ्रीका में M2P के कारोबार का विस्तार करने के लिए किया जाएगा. चेन्नई स्थित M2P ने एक बयान में कहा कि कंपनी AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) और एडवांस्ड डेटा क्षमताओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने टेक्नोलॉजी स्टैक को बढ़ाने की भी योजना बना रही है, जिसका लक्ष्य वित्तीय संस्थानों के साथ साझेदारी को बढ़ाना है.

Helios Investment Partners में वित्तीय सेवाओं और फिनटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर एलियास याज़बेक ने कहा, “हम M2P के अंतर्राष्ट्रीय विस्तार का समर्थन करने के लिए निवेश और कारोबारी विशेषज्ञता मुहैया करने से प्रसन्न हैं, जिसमें अफ्रीका पर विशेष ध्यान दिया गया है. महाद्वीप पर फिनटेक और वित्तीय सेवा व्यवसायों को बढ़ाने में Helios का एक महत्वपूर्ण ट्रैक रिकॉर्ड है, और यह निवेश उच्च-विकास, तकनीक-केंद्रित व्यवसायों में निवेश करने की हमारी रणनीति के अनुरूप है.”

Left to right M2P Fintech co-founders Muthukumar A, Madhusudanan R, and Prabhu Rangarajan

(L-R): M2P Fintech के को-फाउंडर — मुथुकुमार ए, मधुसूदनन आर, और प्रभु रंगराजन

अफ्रीका में अपनी विशेषज्ञता के लिए मशहूर Helios से महाद्वीप में M2P के विस्तार में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है, जहां स्मार्टफोन का बढ़ता उपयोग और मोबाइल आधारित वित्तीय सेवाओं की मांग महत्वपूर्ण विकास के अवसर प्रस्तुत करती है. M2P की योजना आसियान और मध्य पूर्वी क्षेत्रों में भी विस्तार करने की है.

2014 में मुथुकुमार ए, प्रभु रंगराजन और मधुसूदनन आर द्वारा API (एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफ़ेस) इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के रूप में स्थापित, M2P Fintech 30 से अधिक बाजारों में काम करता है और वैश्विक स्तर पर 200 से अधिक बैंकों, 300 ऋणदाताओं और 800 फिनटेक जुड़ावों को शक्ति प्रदान करता है.

M2P Fintech के को-फाउंडर और सीईओ मधुसूदनन ने कहा, “दुनिया के सबसे बड़े बैंकिंग-एज़-ए-सर्विस प्रोवाइडर के रूप में, यह फंडिंग न केवल भारत में हमारे नेतृत्व को मजबूत करेगी - जहां हमने एक मजबूत, बड़ा इकोसिस्टम खड़ा किया है - बल्कि हमारे महत्वाकांक्षी वैश्विक विस्तार प्रयासों को भी गति देगी.”

मधुसूदनन ने आगे कहा, “अफ्रीका, अपनी तेजी से बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था और वित्तीय समावेशन की तत्काल आवश्यकता के साथ, फिनटेक इनोवेशन के लिए अपार संभावनाएं दिखा रहा है. हम Helios के साथ साझेदारी करके रोमांचित हैं, जिसकी अफ्रीकी बाजार की गहरी समझ, हमारी शक्तिशाली प्लेटफ़ॉर्म क्षमताओं के साथ मिलकर, हमें वित्तीय समावेशन और नवाचार को बढ़ावा देने के हमारे मिशन को पूरा करने के लिए अच्छी स्थिति में लाएगी.”

(Translated by: रविकांत पारीक)

यह भी पढ़ें
Physics Wallah ने सीरीज-बी राउंड में जुटाई 1760 करोड़ रु की फंडिंग; वैल्यूएशन 23,500 करोड़ पार