Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

निसान इंडिया ने दिसंबर में बेची 8991 कारें, मारुति सुजुकी का प्रोडक्शन 18% घटा, बजाज ऑटो की बिक्री 22% घटी

निसान इंडिया ने दिसंबर में बेची 8991 कारें, मारुति सुजुकी का प्रोडक्शन 18% घटा, बजाज ऑटो की बिक्री 22% घटी

Tuesday January 03, 2023 , 4 min Read

निसान मोटर इंडिया ने 19% संचयी YTD की विकास दर के साथ 8991 यूनिटों की संचयी थोक बिक्री दर्ज करायी है. दिसंबर 2022 के दौरान, 2020 यूनिटों की घरेलू थोक बिक्री हुई जबकि निर्यात थोक बिक्री का आंकड़ा 6971 यूनिट दर्ज हुआ.

राकेश श्रीवास्‍तव, प्रबंध निदेशक, निसान मोटर इंडिया ने कहा, "यह साल सप्‍लाई के लिहाज़ से चुनौतीपूर्ण रहा जबकि त्‍योहारी सीज़न के दौरान उपभोक्‍ताओं के स्‍तर पर काफी मजबूत मांग रही. ग्राहकों की बेहतर खरीद क्षमता के चलते मंहगे उत्‍पादों की मांग बढ़ी है. हमें घरेलू और निर्यात बाजारों में निसान मैगनाइट को लेकर जबर्दस्‍त रुझान और ग्राहकों के स्‍तर पर इसे पसंद किए जाने को देखकर प्रसन्‍नता महसूस हो रही है."

दिसंबर में, निसान मोटर इंडिया ने मल्‍टी-सिटी "मूव बियॉन्‍ड गोल्‍फ टूर्नामेंट' के तहत दिल्‍ली एनसीआर में अपने ग्‍लोबल प्रीमियम एसयूवी – एक्‍स-ट्रेल, कशकाइ और जूक को प्रदर्शित किया. टूर्नामेंट के पहले एडिशन की शुरुआत जेपी ग्रीन्‍स गोल्‍फ एंड स्‍पा रेसोर्ट, नोएडा से हुई थी. भारत की जानी-मानी बॉक्सिंग चैंपियन मेरी कॉम इस मौके पर मुख्‍य अतिथि थीं और उन्‍होंने टी-ऑफ तथा पुरस्‍कार वितरण समारोह में हिस्‍सा लिया. यह टूर्नामेंट अन्‍य प्रमुख बाजारों के प्रतिष्ठित गोल्‍फ कोर्सों पर भी आयोजित किया जाएगा.

B-SUV वर्ग में निसान मैगनाइट ने पसंदीदा वाहन के तौर पर अपनी पहचान बनायी है और अब तक 1 लाख से अधिक बुकिंग्‍स दर्ज करायी है. दिसंबर 2020 में लॉन्च निसान मैग्नाइट जापान में डिजाइन हुई है और इसे भारत में बनाया गया है, जो निसान इंडिया के मेक-इन-इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' के मैन्‍यूफैक्‍चरिंग सिद्धांत को दर्शाता है. इसकी वर्तमान एक्‍स-शोरूम कीमत 5.97 लाख रुपये से शुरू है. निसान मैग्नाइट को 1 लाख से अधिक घरेलू बुकिंग के साथ बाजार में शानदार रिस्‍पॉन्‍स मिला है. इस बीच, निसान ने जुलाई 2022 में निसान मैग्नाइट - रेड एडिशन 7.86 लाख रुपये की आकर्षक शुरुआती कीमत पर लॉन्च की थी.

निसान मैग्नाइट को 15 से अधिक देशों में निर्यात किया जाता है. हाल में नेपाल, भूटान तथा बांग्लादेश में इसे लॉन्च किया गया है. निसान इंडिया ने सितंबर 2010 से निर्यात शुरू किया और फिलहाल यह चेन्नई स्थित अपने रेनॉ-निसान ऑटोमोटिव इंडिया लिमिटेड संयंत्र से 108 देशों को निर्यात करती है जिनमें न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, मध्‍य-पूर्व एशियाई देश, यूरोपीय देशों के अलावा लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्वी एशिया, सार्क देश और उप सहारा तथा अफ्रीका के कई देश शामिल हैं. हाल के वर्षों में, निसान इंडिया ने अपने प्राथमिक निर्यात बाज़ार को यूरोप से मध्य पूर्व के देशों जैसे सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, कतर, बहरीन और कुवैत जैसे देशों में स्थानांतरित कर दिया है.

मारुति सुजुकी का उत्पादन 18% घटा

कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का उत्पादन दिसंबर, 2022 में 17.96 प्रतिशत घटकर 1,24,722 इकाई रहा. कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी. कंपनी ने दिसंबर, 2021 में कुल 1,52,029 इकाइयों का उत्पादन किया था.

समीक्षाधीन महीने में कंपनी की छोटी कारों और कॉम्पैक्ट खंड का उत्पादन घटकर 83,753 इकाई रह गया. दिसंबर 2021 में इस खंड में 1,06,090 इकाइयों का उत्पादन हुआ था. छोटी कारों में ऑल्टो और एस-प्रेसो शामिल हैं. वहीं कॉम्पैक्ट खंड में कंपनी स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल बेचती है.

बयान के अनुसार ब्रेजा, एर्टिगा, जिम्नी, एस-क्रॉस और और एक्सएल6 जैसे ‘यूटिलिटी' वाहनों उत्पादन भी कम होकर 27,303 इकाई रहा. इससे एक साल पहले इसी महीने में यह संख्या 31,794 इकाई थी. इसी तरह हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी का उत्पादन भी 3,262 इकाइयों से घटकर 587 इकाई रह गया.

कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (मार्केटिंक एवं सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने रविवार को कहा था कि कंपनी जनवरी, 2023 से अपने वाहनों का ‘स्टॉक' बहुत कम स्तर पर रखना चाहती है. उन्होंने कहा, "हमें उत्पादन को नियंत्रित करना था क्योंकि हम 2022 मॉडल के ‘स्टॉक' को कम रखना चाहते थे."

बजाज ऑटो की बिक्री 22% घटी

वाहन कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड की कुल बिक्री दिसंबर 2022 में 22 प्रतिशत घटकर 2,81,486 इकाई रही. कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि दिसंबर, 2021 में उसने कुल 3,62,470 वाहनों की बिक्री की थी. कंपनी की दोपहिया वाहनों की बिक्री भी पिछले महीने 23 प्रतिशत घटकर 2,47,024 इकाई रही. एक साल पहले इसी महीने में उसने 3,18,769 इकाइयां बेची थीं.

आलोच्य अवधि के दौरान घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री भी दो प्रतिशत घटकर 1,25,525 इकाई पर आ गई. कंपनी ने दिसंबर, 2021 में 1,27,593 दोपहिया वाहन बेचे थें.

इस दौरान कंपनी की वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी 21 प्रतिशत घटकर 34,462 इकाई रह गई. हालांकि घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने 25 प्रतिशत बढ़कर 23,030 इकाई पर पहुंच गई। दिसंबर, 2021 में यह संख्या 18,386 इकाई थी.

यह भी पढ़ें
IIT कानपुर ने 2022 में फाइल किये रिकॉर्ड 107 IPR, जानिए क्या होते हैं IPR


Edited by रविकांत पारीक