NSDC International ने Startup Stairs में 10% हिस्सेदारी खरीदी; ड्रोन, ईवी, AI और रोबोटिक्स स्टार्टअप को मिलेगी नई उड़ान
Startup Stairs, एवीपीएल इंटरनेशनल की पहल है, जोकि DPIIT मान्यता प्राप्त इनक्यूबेटर है. इस निर्णय के तहत NSDC International युवाओं को कौशल और मार्केटिंग में मदद करेगी, जबकि Startup Stairs स्टार्टअप्स को मार्केट रणनीतियों, कानूनी प्रक्रियाओं, फाइनेंस और प्रोडक्ट डेवलपमेंट में मदद करेगा.
नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSDC) की सहायक कंपनी NSDC International Ltd. ने Startup Stairs Pvt. Ltd. में 10% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी है. NSDC International का यह कदम ग्रामीण स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने और नवाचार को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. खासकर उभरते क्षेत्रों जैसे रोबोटिक्स, ड्रोन, इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) में बड़ा बदलाव लाने की उम्मीद भी देता है.
NSDC और NSDC International के सीईओ और एमडी वेद मणि तिवारी ने कहा, “Startup Stairs में निवेश हमारी ग्रामीण उद्यमिता को मजबूत करने और पूरे भारत में नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. हम लगभग 1 लाख ग्रामीण उद्यमियों को तैयार करने का लक्ष्य रखते हैं, ताकि एक ऐसा इकोसिस्टम बनाया जा सके, जहां रचनात्मकता और कौशल मिलकर एक टिकाऊ समाधान प्रस्तुत करें. यह साझेदारी सिर्फ वित्तीय समर्थन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि हर उद्यमी को उनके विकास के लिए जरूरी संसाधन और मार्गदर्शन प्रदान करने का प्रयास है.”
Startup Stairs के फाउंडर और डायरेक्टर दीप सिहाग सिसाय ने कहा, “हम ड्रोन, ईवी, एआई, रोबोटिक्स और एआर/वीआर जैसे क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारे नए प्लेटफॉर्म 'ड्रोन प्लैनेट' के जरिए हम ड्रोन स्टार्टअप्स को मार्गदर्शन, नेटवर्किंग और मार्केटिंग का समर्थन देंगे. आने वाले समय में हम अन्य क्षेत्रों के लिए भी इसी तरह के प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं. हमारा सपना इस पहल को आने वाले वर्षों में एक यूनिकॉर्न के रूप में बदलने का है.”
आपको बता दें Startup Stairs, ड्रोन उद्यमियों को विशेषज्ञता, संसाधन और फंडिंग प्रदान करता है. ये एक 'ड्रोन प्लैनेट' प्लेटफॉर्म के जरिए हर 3-6 महीने में स्टार्टअप हैकाथॉन आयोजित करेगा, जिसमें स्टार्टअप को विशेषज्ञों का मार्गदर्शन और मजबूत नेटवर्क उपलब्ध करवाया जायेगा. NSDC International युवाओं को कौशल और मार्केटिंग के क्षेत्र में मदद करेगा, जबकि Startup Stairs स्टार्टअप्स को मार्केट रणनीतियों, कानूनी प्रक्रियाओं, फाइनेंस और प्रोडक्ट डेवलपमेंट में मदद करेगा.
यह साझेदारी भारत सरकार के उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देने के विजन के साथ मेल खाती है. डिजिटल युग में पुन: कौशल विकास और अपस्किलिंग की बढ़ती मांग को पूरा करते हुए, यह पहल भारत के आर्थिक विकास में योगदान देगी.
(फीचर इमेज कैप्शन: Startup Stairs और AVPL International के फाउंडर एवं डायरेक्टर दीप सिहाग सिसाई, AVPL International की फाउंडर एवं महाप्रबंधक प्रीत संधू और NSDC International के सीईओ एवं एमडी वेद मणि तिवारी.)