Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

9 बजे 9 मिनट: पीएम मोदी के आह्वान को ध्यान में रखते हुए लोग खरीद रहे हैं मिट्टी के दिये

9 बजे 9 मिनट: पीएम मोदी के आह्वान को ध्यान में रखते हुए लोग खरीद रहे हैं मिट्टी के दिये

Sunday April 05, 2020 , 2 min Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश में लोग मिट्टी के बने दिये खरीद रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश में लोग मिट्टी के बने दिये खरीद रहे हैं।

(चित्र साभार: ANI)



प्रधामन्त्री मोदी ने आज 5 अप्रैल रविवार को देशवासियों से रात 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घरों की लाइट को बंद करके अपनी छत या बालकनी पर आकर दीये, मोमबत्ती या मोबाइल फ्लैशलाइट जलाने की अपील की है। प्रधानमंत्री मोदी का यह आह्वान कोरोना वायरस महामारी के समय देशवासियों की एकजुटता और सहयोग को दर्शाएगा।


पीएम मोदी की इस अपील के साथ ही लोगों ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऐसे में मिट्टी के दीयों का निर्माण करने वाले कुम्हार भी इससे खुश नज़र आ रहे हैं क्योंकि बड़ी संख्या में लोग मिट्टी से बने दिये खरीद रहे हैं।


न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं, जहां लोग सड़कों पर आकर मिट्टी के दिये खरीद रहे हैं।


पीएम मोदी ने 3 अप्रैल की सुबह 9 बजे एक वीडियो संदेश जारी कर जनता से यह खास अपील की थी। इसके पहले पीएम मोदी ने 22 मार्च को शाम 5 बजे लोगों से ताली, थाली और शंख बजाने के लिए कहा था।


रविवार दोपहर 12 बजे तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3726 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें अब तक 290 लोग इससे रिकवर भी हो चुके हैं।