Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

पीएम मोदी के जन्मदिन पर शख्स ने 24 घंटे किया ‘मोदी जी’ का जाप, यूट्यूब पर किया लाइव स्ट्रीम

इस लाइव जाप के दौरान स्क्रीन पर एक काउंटर भी चल रहा था जो ‘मोदी जी’ उच्चारण की गिनती कर रहा था। अनमोल ने 24 घंटे के इस जाप के दौरान कुल 1,03,643 बार ‘मोदी जी’ का उच्चारण किया है।

पीएम मोदी के जन्मदिन पर शख्स ने 24 घंटे किया ‘मोदी जी’ का जाप, यूट्यूब पर किया लाइव स्ट्रीम

Friday September 18, 2020 , 2 min Read

17 सितंबर को प्रधामन्त्री मोदी ने अपना 70वां जन्मदिन मनाया तो इस दिन भारत समेत दुनिया भर से दिग्गज हस्तियों के साथ ही आम लोगों से उन्हे बधाइयाँ भी मिलती रहीं, लेकिन इसी बीच यूट्यूब पर कुछ ऐसा भी देखने को मिला जो शायद आपको भी हैरान कर देगा।


अनमोल बाकया व्लॉग्स नाम का यूट्यूब चैनल चलाने वाले शख्स ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर यूट्यूब पर लाइव जाकर लगातार 24 घंटे तक पीएम मोदी के नाम का जाप किया। इस दौरान यह शख्स लगातार ‘मोदी जी’ का जाप करता रहा।


इस लाइव जाप के दौरान स्क्रीन पर एक काउंटर भी चल रहा था जो ‘मोदी जी’ उच्चारण की गिनती कर रहा था। अनमोल ने 24 घंटे के इस जाप के दौरान कुल 1,03,643 बार ‘मोदी जी’ का उच्चारण किया।

पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर लगातार 24 घंटे तक ‘मोदी जी’ का जाप करते अनमोल। (चित्र: यूट्यूब)

पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर लगातार 24 घंटे तक ‘मोदी जी’ का जाप करते अनमोल। (चित्र: यूट्यूब/Anmol Bakaya Vlogs)



अपने पेज पर उन्होने इसके बारे में जानकारी देते हुए लिखा,

“पिछले एक वर्ष में मैंने अपने माननीय प्रधान मंत्री के बारे में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों चीजों के बारे में बहुत कुछ सुना है, लेकिन व्यक्तिगत रूप से मेरे मन में उनके लिए और उन्होने राष्ट्र के लिए जो कुछ भी किया है, उसके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है, उनके लिए मेरा समर्थन कभी समाप्त नहीं होता है और यह सिर्फ प्रशंसा का एक छोटा सा इशारा है और इससे ज्यादा कुछ नहीं।”


इस लाइव स्ट्रीम को यूट्यूब पर खूब देखा गया और बड़ी तादाद में लोगों ने इस पर कमेन्ट के जरिये अपनी राय भी दी। कुछ लोगों ने इस काम का मज़ाक उड़ाया, तो वहीं कुछ लोगों ने शख्स की तारीफ भी की।