Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

ये 5 शेयर आपको दे सकते हैं भारी मुनाफा, जानिए कितने पर खरीदना चाहिए और कब बेचने से होगा फायदा

अगर आप शेयर बाजार से मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इन 5 शेयरों पर दाव लगा सकते हैं. इनमें Indusind Bank और Tata Chemical जैसे शेयर भी शामिल हैं. जानिए इनका टारगेट और स्टॉप लॉस.

ये 5 शेयर आपको दे सकते हैं भारी मुनाफा, जानिए कितने पर खरीदना चाहिए और कब बेचने से होगा फायदा

Sunday October 09, 2022 , 4 min Read

शेयर बाजार (Share Market Latest Update) में पैसा लगाने वालों के लिए बीता हफ्ता शानदार साबित हुआ है. हफ्ते की शुरुआत बेहद शानदार रही और पूरे हफ्ते के दौरान सेंसेक्स 2000 अंकों से भी अधिक चढ़ (Sensex Rise) गया. हालांकि, इससे पहले वाला हफ्ता भारी गिरावट वाला था. दुनिया भर में मंदी (Recession) की आहट और अमेरिका में बढ़ती ब्याज दरों से बाजार में भारी हलचल देखने को मिल रही है. एफआईआई अपना पैसा भारत से निकाल कर अमेरिका ले जा रहे हैं. वहीं मंदी के डर से बहुत से बड़े निवेशक स्टॉक मार्केट से हाथ पीछे खींच रहे हैं. ऐसे में निवेशक इस बात को लेकर चिंता में हैं कि आखिर उन्हें किस शेयर पर दाव लगाना चाहिए. आइए शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च हेड रवि सिंह से जानते हैं अगले हफ्ते कौन से टॉप-5 शेयरों (Top-5 Stock Tips) पर दाव लगाकर आप कर सकते हैं तगड़ी कमाई.

1- Indusind Bank दे सकता है मुनाफा

अगर आप शेयर बाजार से मुनाफा कमाना चाहते हैं तो Indusind Bank का शेयर शानदार साबित हो सकता है. रवि सिंह की निवेशकों को सलाह है कि 1210 रुपये पर इस शेयर को खरीदा जा सकता है. उनके अनुसार इस शेयर पर दाव लगाकर अगले हफ्ते आप शेयर बाजार से 1235 रुपये तक का टारगेट हासिल कर सकते हैं. साथ ही आपको 1190 रुपये का स्टॉप लॉस लगाना चाहिए, ताकि अगर कोई अनहोनी होती है तो नुकसान से बचा जा सके.

2- Hind Copper से हो सकता है फायदा

शेयर बाजार में दाव लगाकर पैसे कमाना चाहे तो आप अपने पोर्टफोलियो में Hind Copper को भी शामिल कर सकते हैं. अगले हफ्ते Hind Copper पर पैसे लगाकर आप फायदा कमा सकते हैं. रवि सिंह की सलाह है कि Hind Copper को 110 रुपये के लेवल के बीच खरीदा जा सकता है. वहीं Hind Copper के लिए टारगेट 116 रुपये का रखने की सलाह है. साथ ही नुकसान से बचने के लिए 108 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना ना भूलें.

3- Tata Chemical के शेयर पर भी लगा सकते हैं पैसे

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव में आप Tata Chemical के शेयर भी खरीद सकते हैं. Tata Chemical आपको मुनाफा दिलाने वाला शेयर साबित हो सकता है. इस शेयर को 1180 रुपये पर खरीदा जा सकता है. इसके लिए रवि सिंह ने 1220 रुपये का टारगेट दिया है. नुकसान से बचने के लिए उन्होंने इस शेयर के लिए स्टॉप लॉस 1160 रुपये का तय किया है.

4- BSE के शेयरों में भी कर सकते हैं निवेश

अगले हफ्ते मुनाफा कमाने के लिए आप BSE के शेयरों में भी निवेश कर सकते हैं. रवि सिंह के अनुसार निवेशक इसे 615 रुपये के लेवल पर खरीद सकते हैं. इस शेयर को बेचने के लिए उन्होंने 635 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं 605 रुपये का स्टॉप लॉस लगाकर आप किसी तरह के नुकसान से बच सकते हैं.

5- Canara Bank में भी लगा सकते हैं पैसे

अगर आप चाहें तो Canara Bank के शेयरों में भी पैसे लगा सकते हैं. इस शेयर को खरीदने के लिए शेयर इंडिया की तरफ से 228 रुपये का टारगेट दिया गया है. वहीं Canara Bank का टारगेट प्राइस 236 रुपये रखा गया है. वहीं दूसरी ओर स्टॉप लॉस 225 रुपये रखने की सलाह दी गई है.

रवि सिंह ने इन शेयरों को यूं ही खरीदने के लिए बेस्ट नहीं बताया है, बल्कि उनका मानना है कि इन सभी कंपनियों के टेक्निकल काफी मजबूत है. उनके अनुसार इन शेयरों को लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज का सपोर्ट भी मिल रहा है. ऐसे में अगर आप इन शेयरों में पैसे लगाते हैं तो आपको तगड़ा मुनाफा हो सकता है. अपने पोर्टफोलियो में इनमें से कुछ शेयरों को शामिल कर के मुनाफा कमा सकते हैं.

(इस आर्टिकल में दी गई सलाह शेयर बाजार के एक्सपर्ट रवि सिंह की है. YourStory का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है.)