Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

दिल्ली आम चुनाव में वोट डालने वाले मतदाताओं को Swiggy Dineout पर मिलेगा 50% तक का डिस्काउंट

वोट डालने के बाद अंगुली पर लगी स्याही का निशान दिखाकर मतदाताओं को स्विगी डाइनआउट पर मिल सकेगा 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट. इस विशेष पहल का उद्देश्य नागरिकों को उनके मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना और मतदान प्रक्रिया को ज्यादा समावेशी बनाना है.

दिल्ली में शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इस बीच भारत के अग्रणी डाइनिंग आउट Swiggy डाइनआउट ने आम चुनाव के दौरान एक्सक्लूसिव डाइनिंग ऑफर्स की पेशकश करते हुए मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करने की पहल की है. इसके साथ ही स्विगी डाइनआउट ने आम जनता से जुड़ाव की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूती दी है. टॉप रेस्टोरेंट्स में शानदार डिस्कांउट का ऑफर देते हुए स्विगी डाइनआउट का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करना है.

मतदान के दिन यानी 25 मई को दिल्ली के लोग वोट डालने के बाद अंगुली पर लगाई जाने वाली स्याही को प्रमाण के तौर पर दिखाकर मिनिस्ट्री ऑफ बीयर, द दारजी बार एंड किचन, चिडो, ब्रूओक्रेट : ब्रूअरी स्काईबार एंड किचन, वियतनोम व अन्य लोकप्रिय रेस्टोरेंट्स में अपने डाइन-इन बिल पर 50 प्रतिशत तक की छूट का आनंद उठा सकते हैं.

यह पहल नागरिकों की सक्रियता बढ़ाने और लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपनी आवाज उठाने के लिए सशक्त करने के प्रति स्विगी डाइनआउट की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. मतदान की जिम्मेदारी के साथ-साथ डाइनिंग आउट का मजा देते हुए स्विगी डाइनआउट और शहर के रेस्टोरेंट्स लोगों के मतदान के अनुभव को बेहतर करने एवं दिल्ली में मत प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं.

इस पहल को लेकर स्विगी डाइनआउट के प्रमुख स्वप्निल बाजपेयी ने कहा, “मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि यह एक विशेषाधिकार और जिम्मेदारी भी है. नागरिकों की सक्रियता बढ़ाने के लिए शहर के टॉप रेस्टोरेंट्स से हाथ मिलाकर स्विगी डाइनआउट को खुशी हो रही है. हम दिल्ली के लोगों से बड़ी संख्या में अपने-अपने घरों से बाहर निकलने और मतदान करने की अपील कर रहे हैं. मतदान के अपने अधिकार का प्रयोग करने की संतुष्टि के साथ अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट में स्वादिष्ट भोजन करने से ज्यादा आनंददायक और क्या हो सकता है. हमें उम्मीद है कि लोग अपने इस लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करेंगे और देश के भविष्य को आकार देने में अहम भूमिका निभाएंगे.”

दिल्ली के लोग मतदान के लिए तैयार हैं और स्विगी डाइनआउट यहां के नागरिकों को वोटिंग और डाइनिंग आउट का दोहरा आनंद उठाने के लिए आमंत्रित कर रहा है. साथ मिलकर हम अपनी आवाज को बुलंद कर सकते हैं और मजबूत एवं ज्यादा समर्थ समाज बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें
Swiggy ने डिलीवरी पार्टनर्स के लिए लॉन्च की मोबाइल मेडिकल यूनिट और टेलीकंसल्टेशन सेवाएं


Edited by रविकांत पारीक