Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

शेयर बाजार लगातार 6ठे दिन गिरा, निफ्टी 16900 से नीचे बंद

पूरे दिन में सेंसेक्स ने 57213.33 का उच्च स्तर और 56485.67 का निम्न स्तर छुआ.

शेयर बाजार लगातार 6ठे दिन गिरा, निफ्टी 16900 से नीचे बंद

Wednesday September 28, 2022 , 3 min Read

घरेलू शेयर बाजारों (Stock Markets) में गिरावट का सिलसिला बुधवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा. वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से लगातार पूंजी निकासी से बाजार में गिरावट बनी हुई है. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 2823.96 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. तीस शेयरों पर आधारित BSE Sensex 509.24 अंकों की गिरावट के साथ 56598.28 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 621.85 अंक तक नीचे आ गया था. पूरे दिन में सेंसेक्स ने 57213.33 का उच्च स्तर और 56485.67 का निम्न स्तर छुआ.

सेंसेक्स के तीस शेयरों में से ITC, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, HDFC लि. और HDFC बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहे. ITC और एक्सिस बैंक के शेयर लगभग 3 प्रतिशत टूटे हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.64 प्रतिशत और टाटा स्टील का शेयर 2.41 प्रतिशत टूटा है. दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज और पावरग्रिड शामिल हैं. एशियन पेंट्स लगभग 3 प्रतिशत चढ़ा है.

Nifty50 पर टॉप लूजर्स और गेनर्स

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 148.80 अंकों की गिरावट के साथ 16858.60 पर बंद हुआ. निफ्टी पर हेल्थकेयर इंडेक्स, फार्मा, आईटी, ऑटो को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा 2 प्रतिशत से ज्यादा निफ्टी पीएसयू बैंक गिरा है. निफ्टी पर एशियन पेंट्स, सनफार्मा, डॉ. रेड्डीज, आयशर मोटर्स, पावरग्रिड टॉप गेनर्स रहे. दूसरी ओर हिंडाल्को, JSW स्टील, एक्सिस बैंक, ITC, रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप लूजर्स रहे.

वैश्विक बाजारों की चाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्केई, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा. अमेरिकी बाजार में मंगलवार को मिला-जुला रुख रहा. वैश्विक स्तर पर मंदी को लेकर चिंता के बीच घरेलू बाजार में ऊंचे मूल्य को लेकर निवेशक आशंकित हैं.

रुपया 37 पैसे टूटकर सर्वकालिक निचले स्तर पर

अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बुधवार को 37 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ अपने अब तक के सबसे निचले स्तर 81.90 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर आ गया. विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और निवेशकों के जोखिम वाले बाजारों में निवेश करने से बचने से घरेलू मुद्रा में गिरावट आई. घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट के रुख और विदेशी निवेशकों की निकासी के बीच कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 82 प्रति डॉलर से नीचे आ गया था. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.90 प्रति डॉलर पर खुला और अंत में 37 पैसे की गिरावट लेकर इसी स्तर पर बंद हुआ. इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.43 प्रतिशत चढ़कर 114.59 पर पहुंच गया है.