Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

इस पुलिसवाले को 'बर्डमैन कॉप' कहते हैं लोग, इन्हे भीड़ में भी पहचान लेते हैं पक्षी, हाथों में बैठकर खाते हैं दाना

इस पुलिसवाले को 'बर्डमैन कॉप' कहते हैं लोग, इन्हे भीड़ में भी पहचान लेते हैं पक्षी, हाथों में बैठकर खाते हैं दाना

Sunday January 12, 2020 , 2 min Read

ओड़ीशा में यह 'बर्डमैन कॉप' अपनी ड्यूटी करने के साथ ही बेजुबानों को भी दाना-पानी देता है। आलम यह है कि ये पशु-पक्षी अब इन्हे भीड़ में भी पहचान जाते हैं और इनके पास आ जाते हैं।

पक्षियों के साथ 'बर्डमैन कॉप' सूरज राज सिंह

पक्षियों के साथ 'बर्डमैन कॉप' सूरज कुमार राज (चित्र साभार: ANI)



ओडिशा में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी बर्डमैन कॉप के नाम से मशहूर हो रहे हैं। ये बर्डमैन पिछले 10 सालों से कबूतरों और अन्य पक्षियों को दाना खिला रहा है।


आलम यह है कि अब पक्षी भी इन्हे पहचानते हैं और बड़े आराम से इनके हाथों में बैठ जाते हैं। इनका नाम है सूरज कुमार राज, जिन्हे लोग बर्डमैन कॉप बुलाते हैं। सूरज राज ट्रैफिक पुलिसकर्मी हैं। सूरज ओडिशा के बारीपदा के निवासी हैं।


सूरज अपनी ड्यूटी के बीच में भी समय निकालकर इन बेजुबानों को दाना देने लगते हैं। न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सूरज ने बताया कि जब ये पक्षी उनके हाथों में आकर बैठते हैं, तो उन्हे सुकून मिलता है।



एएनआई से बात करते हुए सूरज कहते हैं,

“पक्षियों को दाना देकर मुझे अच्छा लगता है, जैसे यातायात संभालना मेरा कर्तव्य है, ठीक वैसे ही इन पक्षियों को दाना खिलाना भी मेरा कर्तव्य है।"

पक्षियों के साथ ही सूरज अन्य पशुओं को भी चारा आदि खिलाते रहते हैं। राज के अनुसार अब ये पशु और पक्षी इन्हे दूर से ही पहचान लेते हैं और इनके पास आ जाते हैं।


सूरज कहते हैं,

“कई बार मैं ड्यूटी कर रहा होता हूँ और पक्षी मेरे कंधे पर आकर बैठ जाते हैं। ये रोज़ सुबह मेरा इंतज़ार करते हैं और मैं इन्हे निराश नहीं कर सकता हूँ।”

सूरज को अपने इस काम पर गर्व है, वो काफी लंबे समय से इन पशु और पक्षियों की सेवा में लगे हुए हैं। सूरज को जहां क्षेत्र के लोग बर्डमैन कॉप कहकर बुलाते हैं, वहीं लोग सूरज के इस काम की सराहना भी करते हैं। सूरज के काम को उन्हे विभाग के लोग भी सराहते हैं और आला अधिकारी भी सूरज की इस पहल की सराहना करते हैं।


अधिकारियों के अनुसार सूरज जितना बेजुबानों के लिए समर्पित हैं, उतने ही वो अपने काम को लेकर भी समर्पित हैं। सूरज अपने काम में बेहद पाबंद हैं और अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पूरा करते हैं।