Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

खुल गया इस कंपनी का IPO, फ्लिपकार्ट के फाउंडर्स का भी इसमें लगा है पैसा, जानिए इससे जुड़ी 10 बातें

आज यानी 10 अक्टूबर से Tracxn Technologies का आईपीओ खुल गया है. इसमें फ्लिपकार्ट के फाउंडर्स सचिन बंसल और बिन्नी बंसल की भी हिस्सेदारी है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी 10 बातें.

खुल गया इस कंपनी का IPO, फ्लिपकार्ट के फाउंडर्स का भी इसमें लगा है पैसा, जानिए इससे जुड़ी 10 बातें

Monday October 10, 2022 , 3 min Read

शेयर बाजारों (Share Market Latest Update) में भारी उतार-चढ़ाव के बीच एक और कंपनी अपना आईपीओ (IPO) लेकर आई है. ये कंपनी है Tracxn Technologies, जिसका आईपीओ आज यानी 10 अक्टूबर से खुल गया है. इस कंपनी को फ्लिपकार्ट (Flipkart) के फाउंडर्स सचिन बंसल और बिन्नी बंसल का समर्थन मिला हुआ है. मार्केट इंटेलिजेंस डेटा सर्विस देने वाली कंपनी के इस आईपीओ की काफी चर्चा हो रही है, क्योंकि फ्लिपकार्ट के फाउंडर्स का नाम इससे जुड़ा हुआ है. अगर आप भी इस आईपीओ में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो पहले इससे जुड़ी हर बात जान लीजिए, फिर निवेश का फैसला कीजिएगा. आइए जानते हैं इस आईपीओ से जुड़ी 10 खास बातें.

1- Tracxn Technologies का आईपीओ 10 अक्टूबर को खुला है और 12 अक्टूबर को बंद होगा.

2- इस कंपनी के IPO का प्राइस बैंड 75-80 रुपये तय किया गया है.

3- अगर आप ग्रे मार्केट की करें तो इस आईपीओ का GMP अभी करीब 6 रुपये चल रहा है. बता दें कि ग्रे मार्केट वह होता है, जहां किसी कंपनी के शेयर ट्रेडर्स को अनाधिकारिक रूप से ऑफर किए जाते हैं.

4- कंपनी अपने इस आईपीओ के जरिए पब्लिक से करीब 309.38 करोड़ रुपये का फंड जुटाने की योजना बना रही है.

5- कंपनी ने आईपीओ के तहत 2.12 करोड़ शेयर बेचने की योजना बनाई है. पहले कंपनी ने 3.86 करोड़ शेयरों को बेचने की योजना बनाई थी, लेकिन एंकर निवेशकों से 139 करोड़ रुपये जुटाने के बाद इसका साइज घटा दिया गया.

6- यह आईपीओ पूरी ओएफएस यानी ओपन फॉर सेल नेचर का है.

7- इस आईपीओ का लॉट साइज 185 शेयर का रहेगा और हर बोलीदाता को कम से कम एक लॉट का आवेदन करना ही होगा. यानी इस आईपीओ में पैसा लगाने के लिए आपको कम से कम 14,800 रुपये (80X185) का निवेश करना होगा. एक निवेशक अधिक से अधिक 13 लॉट खरीद सकता है.

8- इस आईपीओ के लिए आवेदन करने वालों को शेयरों का अलॉटमेंट 17 अक्टूबर को होगा. आपको शेयर मिले या नहीं, इसकी जानकारी आप बीएसई की वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं.

9- बीएसई और एनएसई दोनों पर ही इस कंपनी की लिस्टिंग 20 अक्टूबर 2022 को हो सकती है.

10- कंपनी के को-फाउंडर अभिषेक गोयल और नेहा सिंह हैं. दोनों के ही पास 23.81 फीसदी हिस्‍सेदारी है. वह दोनों अपने हिस्‍से से इश्‍यू के जरिये 76.62 लाख शेयर बेच रहे हैं. वहीं फ्लिपकार्ट के फाउंडर अपने 12.63 लाख शेयर दोनों को बेचकर कंपनी से बाहर हो रहे हैं.