Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

UGC NET परीक्षा की तारीख का ऐलान, जानिए कब होगी और कैसे करें आवेदन?

इस परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है. University Grants Commission National Eligibility Test (यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट- यूजीसी नेट) सहायक प्रोफसर, जूनियर रिसर्च फेलोशिप एवं सहायक प्रोफेसर के लिये मूल पात्रता निर्धारित करता है.

UGC NET परीक्षा की तारीख का ऐलान, जानिए कब होगी और कैसे करें आवेदन?

Friday December 30, 2022 , 3 min Read

सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति मानदंडों के तहत राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च, 2023 तक होगा. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. एनटीए के एक अधिकारी ने बताया कि कम्प्यूटर आधारित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) 83 विषयों में आयोजित की जायेगी.

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को नेट परीक्षा आयोजित करने का दायित्व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सौंपा है. यह परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों एवं कालेजों में भारतीय नागरिकों के सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलो बनने के लिये पात्रता निर्धारित करती है.

उन्होंने कहा, ‘‘एनटीए द्वारा जूनियर रिसर्च फेलो के दिसंबर संस्करण और सहायक प्रोफेसर की पात्रता के लिये कम्प्यूटर आधारित प्रारूप में यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इसके लिये ऑनलाइन आवेदन 29 दिसंबर से 17 जनवरी तक स्वीकार किये जायेंगे . परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक होगा.’’

साल में दो बार होता है आयोजन

इस परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है. University Grants Commission National Eligibility Test (यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट- यूजीसी नेट) सहायक प्रोफसर, जूनियर रिसर्च फेलोशिप एवं सहायक प्रोफेसर के लिये मूल पात्रता निर्धारित करता है. इसके आधार पर छात्र भारतीय विश्वविद्यालयों,कालेजों में इन पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं.

यूजीसी नेट परिणाम 2022 को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को यूजीसी नेट पात्रता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा. लेक्चरशिप के लिए सर्टिफिकेट की वैलिडिटी लाइफटाइम होती है जबकि फेलोशिप सर्टिफिकेट की वैलिडिटी 3 साल के लिए होती है.

शैक्षिक योग्यता:

यूजीसी-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों या समकक्ष से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों (बिना राउंड ऑफ किए) के मास्टर डिग्रीधारक यूजीसी नेट 2022 के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं. ओबीसी एनसीएल/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए.

ऐसे पीएचडी डिग्री धारक जिनकी मास्टर डिग्री की परीक्षा 19 सितंबर 1991 तक पूरी हो चुकी है (परिणाम की घोषणा की तारीख चाहे जो हो) नेट में उपस्थित होने के लिए कुल अंकों में 5% की छूट के लिए पात्र हैं, यानि 50 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री उत्तीर्ण होने पर पात्र होंगे.

ऐसे करें आवेदन:

  • उम्मीदवार आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन करें:
  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
  • अब होम पेज पर दिखाई दे रहे UGC NET, 2022 के लिए आवेदन के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे.
  • यहां मागी जा रही जानकारी को दर्ज कर के पंजीयन करें और लॉगिन करें.
  • अब सभी जरूरी जानकारी और दस्तावेजों को अपलोड करें.
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
  • आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें.

Edited by Vishal Jaiswal