Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

फैशन ब्रैंड Off Duty ने Velocity.in से जुटाए 4 करोड़ रुपये

Velocity.in इंडिया का सबसे बड़ा रेवेन्यू बेस्ड फाइनैंसर है. वहीं, Off Duty को 2019 में मदीना एस खान और शाहबाज खान ने टीन एज और बड़े बच्चों के लिए स्ट्रीट स्टाइल फैशन ट्रेंड को भुनाने के मकसद से शुरू किया था.

फैशन ब्रैंड Off Duty ने Velocity.in से जुटाए 4 करोड़ रुपये

Monday March 06, 2023 , 3 min Read

प्रीमियम अपैरल और फैशन ब्रैंड Off Duty ने Velocity से कई किस्तों में 4 करोड़ रुपये जुटाए हैं. Velocity.in इंडिया का सबसे बड़ा रेवेन्यू बेस्ड फाइनैंसर है. वहीं, Off Duty को 2019 में मदीना एस खान और शाहबाज खान ने टीन एज और बड़े बच्चों के लिए स्ट्रीट स्टाइल फैशन ट्रेंड को भुनाने के मकसद से शुरू किया था.


कंपनी मुख्यतः मेन्स डेनिम के साथ ही हर दिन पहने जा सकने वाले कंफर्टेबल जीन्स, पैन्ट्स और ट्राउजर्स ऑफर करती है. इन तीन साल से ऊपर के समय में डी2सी ब्रैंड ने पहले साल में 4.5 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया था, जबकि मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में कंपनी ने 15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. Off Duty कंज्यूमर्स के बीच कम दाम पर ग्लोबल डिजाइन ऑफर करने वाले ब्रैंड के तौर पर मशहूर है.


उनके अनोखे डिजाइन कलेक्शन की बदौलत बिजनेस ग्रोथ हासिल की है. ब्रैंड अपनी खुद की वेबसाइट के अलावा तमाम ईकॉमर्स प्लैटफॉर्म्स पर मौजूद है. फाउंडर्स के मुताबिक उनका विजन हमेशा से यंग अडल्ट्स के लिए एव्रीडे कम्फर्ट और हाई स्ट्रीट फैशन के बीच एक बैलेंस बनाना रहा है. इस विजन की बदौलत ब्रैंड ने कस्टमर्स के बीच अच्छी खासी पकड़ बना ली है. 


Off Duty के को-फाउंडर Shahbaaz Khan ने कहा, हमने मदीश के साथ 2013 में अपनी फैशन जर्नी की शुरुआत की थी तभी हमें डिजिटल स्पेस में मौके दिखाई दिए. हमें इंटरनैशनल मार्केट और इंडिया में फैशन ट्रेंड्स में एक गैप नजर आया. इसी गैप को भरने के लिए हमने इंडिया में फैशन फॉरवर्ड प्रोडक्ट्स पेश किए.”


फाउंडर ने पहले जूतों और बैग्स के साथ शुरुआत की थी, लेकिन विदेश यात्रा के दौरान उन्हें ट्रेंडी डेनिम का चलन दिखा और इसी डेनिम बेचने का फैसला किया. शुरू में तो उन्होंने चीन से कुछ डिजाइन इंपोर्ट किए जो कुछ ही दिनों के अंदर पूरे के पूरे बिक गए. उनके सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर ऑर्गनैकली फॉलोअर्स की संख्या बढ़ गई. इस तरह 2016 में उन्होंने स्थानीय स्तर पर ही मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी. 2017 में निवेशकों से फंडिंग भी हासिल कर ली. 


2019 में कंपनी ने पुराने वेंचर्स को बंद करके Off Duty की शुरुआत की. कोविड की चुनौतियों के बावजूद कंपनी की सेल्स अच्छी खासी रही. 2021 में कंपनी ने डेनिम, स्किनकेयर लाइन Nicci के अलावा टॉप और ट्यूनिक्स भी ऑफर करने शुरू कर दिए.


शाहबाज ने आगे कहा कि Off Duty प्रॉफिटेबिलिटी के साथ ही स्केलिंग पर ध्यान देती है और यही हमारी सफलता का राज है. हम अपनी लागत कम से कम रखते हैं और साप्ताहिक या मासिक आधार पर छोटे से छोटे खर्च में बदलाव करते हैं.


हमारे पास छोटी लेकिन प्रभावी टीम है, जो पूरे लगन से काम करती है. हमने कोविड के दौरान किसी को भी नहीं निकाला. हमने डिस्काउंटेड सेलिंग को प्राथमिकता नहीं दी. हमारा चाहते हैं कि हमारे कस्टमर क्वॉलिटी और डिजाइन के लिए हमसे प्रॉडक्ट खरीदें.’ 


इस फंडिंग पर Velocity.in के सीईओ अभिरूप मेढेकर ने कहा, 15-24 साल के बच्चे देश की 18 फीसदी के बराबर हैं. कई नवयुवा फैशन में दिलचस्पी रखते हैं और ट्रेंड के साथ चलना चाहते हैं. हमें Off Duty के फाउंडर्स और किफायती दाम पर ग्लोबल डिजाइन ऑफर करने के विजन पर पूरा भरोसा है.


Edited by Upasana