Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

Zepto ने 10 मिनट में प्रीमियम कार केयर प्रोडक्‍ट्स की डिलीवरी के लिये Park+ के साथ की साझेदारी

इस साझेदारी के तहत भारत में 8 से ज्‍यादा शहरों में Park+ के 15 कार केयर प्रोडक्‍ट्स की पेशकश की जाएगी. यह पहल उन कार मालिकों को शानदार अनुभव देने के लिये तैयार है, जिन्‍हें क्‍लीनिंग किट्स, कम्‍फर्ट एसेसरीज और मेंटेनेन्‍स टूल्‍स जैसे प्रोडक्ट्स चाहिये.

Zepto, तेजी से प्रोडक्ट डिलीवरी करने के अपने वादे के लिये मशहूर भारत के सबसे तेजी से बढ़ रहे कंज्‍यूमर इंटरनेट ब्रांड, ने Park+ के साथ साझेदारी की है. Park+ के पास कार केयर के सभी प्रोडक्ट उपलब्‍ध हैं. इस साझेदारी के तहत भारत में 8 से ज्‍यादा शहरों में Park+ के 15 कार केयर प्रोडक्‍ट्स की पेशकश की जाएगी. यह पहल उन कार मालिकों को शानदार अनुभव देने के लिये तैयार है, जिन्‍हें क्‍लीनिंग किट्स, कम्‍फर्ट एसेसरीज और मेंटेनेन्‍स टूल्‍स जैसे प्रोडक्ट्स चाहिये.

भारत की सड़कों पर 5 करोड़ से ज्‍यादा निजी कारें दौड़ रही हैं और कार केयर के प्रीमियम प्रोडक्‍ट्स की मांग बहुत बढ़ गई है. क्विक ई-कॉम के आने से भारतीय कार मालिक ऐसे प्रोडक्ट्स की अधिक सुलभता एवं आपूर्ति की उम्‍मीद भी कर सकते हैं. Zepto और Park+ ऐसे कार केयर प्रोडक्‍ट्स की पेशकश के लिये मिलकर काम कर रहे हैं, जो सुलभ तथा किफायती हों.

इस साझेदारी पर अपनी बात रखते हुए, Park+ के फाउंडर एवं सीईओ अमित लखोटिया ने कहा, “Park+ में हमारा मिशन कार का मालिक होने के अनुभव को आसान बनाना है और इसके लिये हम नए-नए तथा यूजर की जरूरतों के मुताबिक समाधान देते हैं. Zepto के साथ साझेदारी करना उसी दिशा में एक बड़ा कदम है, ताकि हम ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों के लिये कार केयर के 15 प्रीमियम प्रोडक्ट्स का एक विशिष्‍ट रूप से तैयार कलेक्शन पेश कर सकें. कार मालिकों को अब हाई-क्वालिटी कार केयर प्रोडक्‍ट्स खोजने के लिये कई सारे स्‍टोर्स पर जाने या परेशान होने की जरूरत नहीं है. वाहन के रख-रखाव के लिये जरूरी हर चीज उन्‍हें अब एक ही जगह मिलेगी और उसकी डिलीवरी सीधे उनके घर पर होगी. हम Zepto पर कार केयर के प्रोडक्‍ट्स में अपनी पेशकश को बढ़ाना चाहते हैं. अगले 3 महीनों में हम 150 से ज्‍यादा प्रोडक्ट्स की पेशकश करेंगे.”

Zepto के चीफ ब्रैंड ऑफिसर चंदन मेंदीरत्‍ता ने कहा, “हम हाई-क्वालिटी कार केयर प्रोडक्‍ट्स को सीधे यूजर्स के घर पर पहुँचाने के लिये Park+ के साथ साझेदारी करके उत्‍साहित हैं. स्‍पीड और सहूलियत Zepto की खूबियाँ हैं. इस साझेदारी के जरिए हम अपने प्रोडक्ट्स की पेशकश बढ़ाकर कार केयर के जरूरी आइटम्‍स शामिल कर सकेंगे. इसे संभव बनाने के लिये हमारे विक्रेताओं का शुक्रिया. हमारे प्‍लेटफॉर्म पर Park+ के प्रोडक्ट उपलब्‍ध होने से यूजर्स अब उस स्‍पीड तथा‍ भरोसे के साथ इन आइटम्‍स को खरीदने का आनंद ले सकते हैं, जिसके लिये Zepto को जाना जाता है. कुल मिलाकर इससे उनकी खरीदारी का अनुभव बेहतर होगा.”

यह भी पढ़ें
Homversity ने प्री-सीरीज़ ए राउंड में जुटाई 1 मिलियन डॉलर की फंडिंग