Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

Gautam Adani ने गिरवी रखे 13 अरब डॉलर के शेयर, क्या पुराने कर्ज से कोई कनेक्शन है, फिर से क्यों लिया लोन?

गौतम अडानी अभी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं. उन्होंने हाल ही में सीमेंट के बिजनस में दमदार एंट्री मारी है. अब खबर आ रही है कि उन्होंने 13 अरब डॉलर के शेयर गिरवी रख दिए हैं. जानिए क्या है मामला.

Gautam Adani ने गिरवी रखे 13 अरब डॉलर के शेयर, क्या पुराने कर्ज से कोई कनेक्शन है, फिर से क्यों लिया लोन?

Wednesday September 21, 2022 , 3 min Read

इस वक्त Adani Group के मालिक गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स (World's second Richest Person) बन गए हैं. ब्लूमबर्ग के अनुसार उनकी नेटवर्थ 150 अरब डॉलर (Gautam Adani Net Worth) हो गई है, जबकि फोर्ब्स पर उनकी दौलत 158 अरब डॉलर हो चुकी है. इसी बीच खबर आ रही है कि गौतम अडानी ने 13 अरब डॉलर के शेयर गिरवी रख दिए हैं. सवाल ये है कि आखिर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स को पैसों की ऐसी कौन सी जरूरत पड़ गई कि उन्हें 13 अरब डॉलर के शेयर गिरवी रखने पड़े. क्या इसका गौतम अडानी के कर्ज (Loan on Gautam Adani) से कुछ लेना देना है?

सीमेंट का बादशाह बनने की है तैयारी?

हाल ही में गौतम अडानी ने सीमेंट के बिजनस में दमदार एंट्री मारी है. अंबुजा सीमेंट और एससी के अधिग्रहण के साथ अडानी अब देश के सीमेंट बिजनस के बादशाह बनने की तैयारी कर रहे हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि सीमेंट के बिजनस में अपना दबदबा बढ़ाने के लिए गौतम अडानी ने 13 अरब डॉलर के शेयर गिरवी रखे हैं. रिपोर्ट के अनुसार डॉयशे बैंक एजी की हॉन्गकॉन्ग शाखा ने बताया है कि एसीसी की 57 फीसदी और अंबुजा सीमेंट की 63 फीसदी हिस्सेदारी को कुछ कर्जदाताओं और वित्तीय संस्थानों के पास गिरवी रखा गया है.

अडानी के पुराने कर्ज से है कोई कनेक्शन?

शेयर गिरवी रखने की खबर उस वक्त आई है जब कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अडानी पर भारी भरकम कर्ज है. ऐसे में कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि क्या यह शेयर गिरवी रख कर अडानी और लोन ले रहे हैं? पहले ही रिपोर्ट में कहा गया था कि कर्ज ज्यादा होने की वजह से अडानी ग्रुप की कुछ कंपनियां कर्ज के जाल में फंस सकती हैं. शेयरों को गिरवी रखकर गौतम अडानी ने लोन लिया है ये तो सच है, लेकिन इन पैसों के जरिए उनकी कोशिश सीमेंट इंडस्ट्री का बादशाह बनने की है. वह इन पैसों से अपने सीमेंट बिजनेस का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं.

अडानी ने हाल ही में किया है सबसे बड़ा अधिग्रहण

हाल ही में गौतम ग्रुप ने होल्सिम समूह की सीमेंट कंपनियों एसीसी और अंबुजा सीमेंट का अधिग्रहण करने की प्रक्रिया को पूरा किया है. देश के इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट में इसे अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण कहा जा रहा है. गौतम अडानी का भी यह सबसे बड़ा अधिग्रहण है. अडानी ग्रुप ने मई में बताया था वह होल्सिम एजी के भारत में सीमेंट बिजनस को खरीद रही है. यह डील 10.5 अरब डॉलर की थी, जिसके तहत अडानी ग्रुप ने अंबुजा सीमेंट और एसीसी सीमेंट का बिजनस खरीद लिया है. इस डील के तहत अंबुजा सीमेंट में अडानी ग्रुप की 63.15 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है, जबकि एसीसी में 56.69 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है.

अधिग्रहण की खबर से उछले शेयर

16 मई को अंबुजा सीमेंट का शेयर 366 रुपये का था, जो पिछले करीब 4 महीनों में 56 फीसदी चढ़कर 20 सितंबर तक 574 रुपये का हो गया है. वहीं 16 मई को एसीसी का शेयर 2200 रुपये के लेवल पर था, जो इस दौरान 23 फीसदी की तेजी के साथ 19 सितंबर तक 2725 रुपये का हो गया है.