Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

ICICI बैंक ने फिर दिया तोहफा, FD पर ब्याज 0.30% तक बढ़ाया

ब ICICI Bank में एफडी पर ब्याज 3 प्रतिशत से लेकर 6.75 प्रतिशत तक हो गया है.

ICICI बैंक ने फिर दिया तोहफा, FD पर ब्याज 0.30% तक बढ़ाया

Wednesday November 16, 2022 , 3 min Read

निजी क्षेत्र के ICICI Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी 0.30 प्रतिशत तक की है और चुनिंदा मैच्योरिटी पीरियड्स के लिए लागू है. नई दरें 16 नवंबर 2022 से प्रभावी हैं. बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, अब ICICI Bank में FD पर ब्याज 3 प्रतिशत से लेकर 6.75 प्रतिशत तक हो गया है. वहीं सीनियर सिटीजन के लिए दरें 7.10 प्रतिशत तक हैं. इससे पहले ICICI Bank ने 29 अक्टूबर 2022 को FD रेट्स में 0.50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी.

5 करोड़ तक की FD के लिए नए रेट्स

icici-bank-hikes-fd-rates-by-upto-30-basis-points-icici-bank-fd-rates-fixed-deposit-rates

5 करोड़ और उससे ज्यादा की प्रीमैच्योर विदड्रॉअल फैसिलिटी वाली FD के लिए ब्याज दरें इस तरह हैं...

icici-bank-hikes-fd-rates-by-upto-30-basis-points-icici-bank-fd-rates-fixed-deposit-rates

बिना प्रीमैच्योर विदड्रॉअल फैसिलिटी वाली FD के लिए ब्याज दरें...

icici-bank-hikes-fd-rates-by-upto-30-basis-points-icici-bank-fd-rates-fixed-deposit-rates

MCLR में भी हो चुका है इजाफा

ICICI बैंक ने 1 नवंबर 2022 से MCLR (Marginal Cost of Funds based Lending Rates) में 0.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की. वृद्धि सभी कर्ज अवधियों के लिए की गई. नई MCLR है....

icici-bank-hikes-fd-rates-by-upto-30-basis-points-icici-bank-fd-rates-fixed-deposit-rates

HDFC Bank भी बढ़ा चुका है ब्याज

हाल ही में निजी क्षेत्र के HDFC Bank ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों में 0.35 प्रतिशत तक की वृद्धि की है. इस तरह की एफडी को रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट कहा जाता है. नई दरें 8 नवंबर 2022 से प्रभावी हैं. बढ़ी हुई ब्याज दरों का फायदा HDFC Bank के साथ नई एफडी कराने वालों और मौजूदा एफडी का मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने के बाद, उसके रिन्युअल पर मिलेगा. HDFC Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर 15 माह से ज्यादा के मैच्योरिटी पीरियड्स के मामले में एफडी की ब्याज दरों को बढ़ाया है.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भी बढ़ा चुका है दरें

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों को 0.75 प्रतिशत तक बढ़ाया है. यह बढ़ोतरी 10 करोड़ रुपये तक की एफडी के मामले में हुई है. नई ब्याज दरें 10 नवंबर 2022 से प्रभावी हैं. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के मामले में सभी मैच्योरिटी पीरियड्स पर ब्याज में बढ़ोतरी की है. वहीं 2 करोड़ से लेकर 10 करोड़ रुपये तक की एफडी के मामले में कुछ ही मैच्योरिटी पीरियड्स पर ब्याज दरों को बढ़ाया गया है. इसके अलावा बैंक में 555 दिन और 999 दिन के स्पेशल टर्म डिपॉजिट्स भी हैं. इन पर भी ब्याज को 10 नवंबर 2022 से बढ़ाया गया है.

इसके अलावा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने सेविंग्स अकाउंट्स के लिए ब्याज दरों में भी संशोधन किया है. बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, होम सेविंग्स सेफ अकाउंट्स/सेविंग अकाउंट्स के लिए बैंक की नई ब्याज दरें 15 नवंबर 2022 से प्रभावी हैं. अब बैंक के बचत खाते में 10 करोड़ रुपये तक के बैलेंस पर ब्याज दर 2.90 प्रतिशत सालाना होगी. वहीं 10 करोड़ रुपये से ज्यादा के बैलेंस पर ब्याज दर 3 प्रतिशत सालाना होगी.