Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

पीएम मोदी ने मानी दिव्यांग की यह प्यारी सी मांग, मंच पर सभी के चेहरे पर दौड़ी मुस्कान

पीएम मोदी ने मानी दिव्यांग की यह प्यारी सी मांग, मंच पर सभी के चेहरे पर दौड़ी मुस्कान

Sunday March 01, 2020 , 2 min Read

प्रयागराज में दिव्यांगों को उपकरण बांटने के दौरान दिव्यांग विवेकमणि की पीएम मोदी से इस खास मांग ने सभी के चेहरे पर खुशी ला दी।

पीएम मोदी के साथ विवेक के लिए यह पल खास था।

पीएम मोदी के साथ विवेक के लिए यह पल खास था।



उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को सहायता उपकरण बांटे जा रहे थे, इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने मंच पर ही एक दिव्यांग को विशेष स्मार्टफोन और स्टिक दी, लेकिन इसके ठीक बाद उस दिव्यांग ने प्रधानमंत्री से एक खास मांग कर दी, जिसके बाद सभी के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई।


दरअसल प्रधानमंत्री मोदी मोदी प्रयागराज पहुंचे थे, जहां उन्होने एक भव्य कार्यक्रम में 297 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया, इसी के साथ प्रधानमंत्री ने 26,791 दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण भी बांटे। इस दौरान कुछ दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को मंच पर आमंत्रित किया गया था।


मंच पर जैसे ही विवेकमणि त्रिपाठी नाम के इस दिव्यांग को पीएम मोदी के हाथों स्मार्टफोन मिला, विवेक की खुशी का ठिकाना ना रहा, लेकिन विवेक इतने पर ही नहीं रुके उन्होने फौरन ही पीएम मोदी से सेल्फी की मांग कर डाली। फिर क्या था, प्रधानमंत्री ने बड़े हर्ष के साथ विवेक के साथ सेल्फी खिंचवाई।

इस दौरान मंच पर सबके चेहरे पर खुशी नज़र आ रही थी। मीडिया से बात में विवेक ने बताया कि वो प्रतापगढ़ के कुंडा के रहने वाले हैं और इलाहाबाद में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।


इस आयोजन की बात करें तो इसमें सरकार की ओर से तीन विश्व रिकॉर्ड बनाए जाने का दावा किया जा रहा है। पहला एक साथ 300 ट्राईसाइकल की परेड का, दूसरा एक घंटे में सबसे अधिक लोगों को ट्राईसाइकल बांटने का, और तीसरा व्हीलचेयर की सबसे लंबी कतार का।


आयोजन में 300 ट्राईसाइकल की परेड हुई, एक घंटे में 600 लोगों को ट्राईसाइकल बांटी गईं और 400 व्हीलचेयर से 2 किलोमीटर लंबी कतार भी बनाई गई।